Operation Sindoor: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर पहली प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- पराक्रमो विजयते! !!!!
बता दें मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 1.44 बजे रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोला.
समाचार लिखे जाने तक इन हमलों में मारे गए आतंकियों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं मिल पाई थी. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, 'यह बदलता भारत है.मुझे अपनी भारतीय सेना पर गर्व है.मैं सभी को बधाई देता हूं.'
ओवैसी और जयंत क्या बोले?उधर, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने भी इस स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर जयंत ने लिखा- भारत माता की जय.
वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले का स्वागत किया. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकी ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए और अंत में 'जय हिंद' के साथ अपनी बात समाप्त की.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर ओवैसी ने लिखा-मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!
बलों ने कहां किया हमला?भारतीय सशस्त्र बलों ने निम्न जगहों पर हमला किया- जिसमें 1-मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर 2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके 3. सरजाल/तेहरा कलां 4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट, 5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर, 6. मरकज़ अब्बास, कोटली, 7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है। 8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम 9. मरकज़ सैयदना बिलाल शामिल है.
Operation Sindoor के बाद यूपी के 17 जिलों में होगी Mock Drill, जानें- क्या हैं तैयारियां?