Viral Bike Stunt on Noida Expressway: सोशल मीडिया पर आए दिन एक के बाद एक नए वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक और युवती चलती हुई बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने युवक और युवती का भारी चालान काटा है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने युवक और युवती का 53 हजार 500 रुपये का चालान काटा है. 5 -सेकंड की स्टंट क्लिप में दिखाई दे रहा है कि एक युवक बाइक चला रहा है और युवती रिवर्स पोजीशन में बाइक के पेट्रोल टैंक पर अपनी टांगे क्रॉस करके बैठी हुई है. दोनों युवक-युवती बिना हेलमेट के बाइक पर हैं और युवती के हाथ में हेलमेट नजर आ रहा है. बाइक का नंबर दिल्ली में रजिस्टर्ड है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ मामला
इसके बाद सिटी पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई और दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई. पुलिस का कहना है कि ये पूरा मामला नोएडा एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, शख्स ने इसे रिकॉर्ड करके एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टैग कर दिया, जिससे ट्रैफिक पुलिस को तुरंत जानकारी मिल गई और उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी.
ट्रैफिक पुलिस ने जिन धाराओं के तहत चालान काटा है, उनमें खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, बिना हेलमेट के ड्राइविंग करना, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और वैध निर्देशों की अवहेलना करना शामिल है. डीसीपी लखन सिंह यादव के मुताबिक, यह घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में दोपहर करीब 1 बजकर 46 मिनट की है.
यह भी पढ़ें:-
भारत NCAP में Maruti Baleno को क्यों मिली दो अलग-अलग सेफ्टी रेटिंग? वजह जानकर चौंक जाएंगे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI