New Traffic Rules: कार और बाइक चालक अक्सर ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंप और सीट बेल्ट न पहनने जैसी गलतियां करते हैं, जिसपर भारी चालान का प्रावधान है. हालांकि यह बात अलग है कि प्रावधान के बाद भी चालान में कोई कमी नहीं हो रही है.

अब परिवहन विभाग की ओर से एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है, जिसमें रैश ड्राइविंग पर लगाम लगाने के लिए पॉइंट सिस्टम पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में अगर कोई ड्राइवर ओवरस्पीड करता है या फिर रेड लाइट जंप करता है तो शख्स के लाइसेंस पर निगेटिव प्वॉइंट हो जाएंगे. 

निगेटिव प्वॉइंट्स की संख्या ज्यादा होने पर क्या होगा?

इसके साथ ही अगर निगेटिव प्वॉइंट्स की संख्या लिमिट से ज्यादा होती है तो इन निगेटिव पॉइंट्स के चलते ही ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड या फिर रद्द किया जा सकता है. ये निगेटिव प्वॉइंट चालान से अलग होंगे.

इसका मतलब यह है कि ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंप और सीट बेल्ट न पहनने पर जो भी चालान आपके नाम कटते हैं वो जारी रहने वाले हैं. इसके अलावा प्वॉइंट वाला सिस्टम भी जुड़ जाएगा. हालांकि इसपर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. 

इन देशों में पहले से लागू है सिस्टम

परिवहन विभाग की ओर से देश के सभी राज्यों से इस संबंध में विमर्श किया जा रहा है, जिसके आधार पर ही ऐसी सख्त व्यवस्था लाने की तैयारी की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के लिए तो ये पॉइंट सिस्टम नया होने वाला है, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और जर्मनी जैसे देशों में यह पहले ही लागू है. इतना ही नहीं चीन के भी कुछ शहरों में प्रशासन ने प्वॉइंट सिस्टम लागू किया हुआ है. 

यह भी पढ़ें:-

देश की सबसे सस्ती कार मिल रही और ज्यादा सस्ती, 6 एयरबैग वाली Alto पर मिल रही शानदार छूट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI