Maruti Alto K10 on Discount: मारुति सुजुकी ने भले ही अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया हो, लेकिन ग्राहकों के लिए कंपनी ने मई 2025 के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. देश की सबसे सस्ती कारों में शामिल मारुति ऑल्टो K10 अब 67,100 तक के डिस्काउंट के साथ मिल रही है. यह ऑफर विशेष रूप से ऑटोमैटिक वैरिएंट (AGS) पर लागू है.

इस ऑफर में ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस जैसे फायदे दिए जा रहे हैं. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख 23 हजार रुपये है. हालांकि, डीलरशिप के मुताबिक यह डिस्काउंट अलग-अलग शहरों में थोड़ा बहुत बदल सकता है. इसलिए खरीदने से पहले डीलर से पूरी जानकारी जरूर लें.

ऑल्टो K10 इंजन और माइलेज

मारुति ऑल्टो K10 को कंपनी ने अपने नए और मजबूत Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इस कार में K-Series 1.0 लीटर ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन दिया गया है, जो 66.62 PS की ताकत और 89 Nm का टॉर्क देता है. इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट प्रति लीटर 24.90 किलोमीटर का माइलेज देता है, वहीं मैनुअल वैरिएंट 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर तक चलता है. CNG वैरिएंट की बात करें तो यह प्रति किलो 33.85 किलोमीटर का माइलेज देता है. 

Maruti Alto K10 के फीचर्स

मारुति ने ऑल्टो K10 में कई मॉडर्न फीचर्स शामिल किए हैं जो इसे पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाते हैं. इस कार में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं, जो इस रेंज की कारों में एक बड़ा बदलाव है. कार में 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.

इसके अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स जैसे इनपुट विकल्प भी मिलते हैं. इसमें नया मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें माउंटेड कंट्रोल्स लगे हुए हैं, जिससे ड्राइविंग और भी आसान हो जाती है. ये सभी फीचर्स पहले S-Presso, Celerio और WagonR जैसी कारों में मिलते थे, लेकिन अब यह ऑल्टो K10 में भी उपलब्ध हैं.

मारुति ऑल्टो K10 के सेफ्टी फीचर्स

मारुति ने ऑल्टो K10 में सेफ्टी को लेकर खास ध्यान दिया है. इसमें कई जरूरी और एडवांस सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. कार में ABS यानी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD यानी इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट्स, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. इन सभी सेफ्टी मेजर्स के साथ यह कार अब बजट और सुरक्षा दोनों के मामले में एक बेहतरीन विकल्प बन गई है.

कलर ऑप्शन और डिस्काउंट

मारुति ऑल्टो K10 को 6 आकर्षक रंगों में खरीदा जा सकता है. इन कलर्स में स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे शामिल हैं. बता दें कि डिस्काउंट से जुड़ी जानकारी हमने कई ऑटोमोबाइल वेबसाइटों और प्लेटफॉर्म्स से ली है. ध्यान रखें, आपके शहर और डीलरशिप के अनुसार यह छूट थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है. इसलिए कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी मारुति डीलर से छूट और ऑफर्स की पूरी जानकारी जरूर लें.

ये भी पढ़ें:-

Upcoming Cars in India: मई में लॉन्च होंगी 4 बड़ी गाड़ियां! Kia Clavis से लेकर Tata Altroz Facelift तक सबकुछ होगा नया


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI