Tata Altroz Facelift On EMI: टाटा मोटर्स ने 2025 में अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. बेस वैरिएंट पेट्रोल MT स्मार्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये रखी गई है. पहली बार इस कार में सेगमेंट फर्स्ट फ्लश डोर हैंडल्स देखने को मिलते हैं जो इसे प्रीमियम SUV जैसा लुक देते हैं.
ग्राहक इसे 5 वैरिएंट्स (स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड S और अकंप्लिश्ड+ S) में खरीद सकते हैं. अगर आप भी अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट वर्जन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको कार की EMI डिटेल बताने जा रहे हैं.
क्या रहेगा EMI कैलकुलेशन?
अगर आप 89,000 की डाउन पेमेंट करके टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के लिए 6 लाख का लोन लेते हैं, तो 7 साल की अवधि के लिए आपकी मंथली EMI, ब्याज दर के आधार पर कुछ इस प्रकार बनेगी-8% ब्याज पर 9,352, 8.5% पर 9,502, 9% पर 9,653, 9.5% पर 9,806 और 10% ब्याज दर पर 9,961 प्रति माह. बता दें कि इसमें इंश्योरेंस, RTO शुल्क और अन्य एक्स्ट्रा खर्च शामिल नहीं हैं, जो अलग से चुकाने होंगे.
नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के डिजाइन अपडेट
डिजाइन के लिहाज से नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में नई शार्प और एलिगेंट फ्रंट ग्रिल, ट्विन पॉड प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प, स्पोर्टी बंपर डिजाइन के साथ बड़ा एयर इनटेक, LED फॉग लैंप्स, सेगमेंट-फर्स्ट फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और 16 इंच के एलॉय व्हील्स जैसे आकर्षक बदलाव किए गए हैं.
कैसा है इंटीरियर?
इंटीरियर में इस कार में नया इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील, ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ वाइट एम्बिएंट लाइटिंग, टच बेस्ड AC कंट्रोल्स, 10.25 इंच के दो डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) और ऑटोमैटिक वेरिएंट में अपडेटेड गियर लिवर मिलता है. इसके अलावा इसमें रियर AC वेंट्स, ऑटोमैटिक AC, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे मॉडर्न फीचर्स भी शामिल हैं.
इंजन ऑप्शन और माइलेज
इंजन विकल्पों की बात करें तो इसमें तीन इंजन मिलते हैं- पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो मैन्युअल और डुअल क्लच ऑटोमैटिक (DCA) ट्रांसमिशन के साथ आता है,दूसरा 1.2 लीटर iCNG इंजन जो 20-24 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देता है और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो हाई टॉर्क परफॉर्मेंस के साथ 16-19 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देता है. DCA ट्रांसमिशन CVT या AMT की तुलना में काफी स्मूद और रिफाइंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में यह कार काफी एडवांस है, जिसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रूप में मिलते हैं, और इसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. अन्य सेफ्टी फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 90 डिग्री डोर ओपनिंग के साथ आसान एंट्री और एग्जिट, एक्सप्रेस कूल फंक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और CNG वेरिएंट में एक्स्ट्रा टैंक प्रोटेक्शन शामिल हैं. साथ ही, DCA ट्रांसमिशन में एक सेफ्टी लॉक फीचर भी है, जो ड्राइव मोड में गलती से डोर खुलने पर गाड़ी को आगे बढ़ने से रोकता है.
ये भी पढ़ें: आज लॉन्च होने जा रही Ertiga को टक्कर देने वाली Kia की ये 7-सीटर कार, जानें फीचर्स और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI