Kia Carens Clavis: किआ इंडिया अपनी नई 7-सीटर कार कैरेंस क्लाविस (Kia Carens Clavis) को आज यानी 23 मई 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. यह SUV सीधे तौर पर मारुति अर्टिगा और XL6 को टक्कर देगी. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 12 लाख मानी जा रही है. कंपनी ARAI सर्टिफिकेशन के अनुसार 19.54 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने का दावा कर रही है.

कैसा है इसका एक्सटीरियर?

कैरेंस क्लाविस में आपको मिलेगा बेहद स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन. इसके फ्रंट में स्लीक स्टार मैप LED DRLs हैं जो इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ आते हैं. इसके साथ ही आइस-क्यूब MFR LED हेडलैम्प और सैटिन क्रोम फिनिश वाले मजबूत फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स SUV को एक प्रीमियम लुक देते हैं. साइड से देखे तो इसमें मिलते हैं R17 क्रिस्टल कट डुअल-टोन एलॉय व्हील्स जो इसकी रोड प्रजेंस को और बेहतर बनाते हैं. पीछे की तरफ इसके LED कनेक्टेड टेल लाइट्स इसे और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं.

अंदर से कितना हाईटेक है इंटीरियर?

किआ क्लाविस के केबिन में 26.62-इंच की डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले मिलती है, जो इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को जोड़ती है. इसकी तुलना में स्टैंडर्ड कैरेंस में 10.25 इंच की स्क्रीन मिलती है. इसके अलावा इसमें  4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, किआ कनेक्ट के तहत रिमोट विंडो कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर, मल्टी-लैंग्वेज वॉयस कमांड और फाइंड माई कार जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मिलती हैं.

इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

किआ कैरेंस क्लाविस में परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं: पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क देता है और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, दूसरा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन है जो 115 PS की पावर के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है, और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 116 PS का पावर देता है और इसे 6MT व 6AT दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में चुना जा सकता है. इसके अलावा, इसमें मौजूदा कैरेंस मॉडल जैसे ही 6iMT और 7DCT ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं.

 वैरिएंट और सीटिंग लेआउट

वैरिएंट की बात करें तो किआ कैरेंस क्लाविस को 7 विकल्पों ( HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX(O) में लॉन्च किया गया है- यह SUV 6-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध है, हालांकि 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन सिर्फ टॉप-स्पेक HTX(O) वैरिएंट में ही मिलेगा.

सेफ्टी और ADAS फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से, यह SUV ADAS लेवल 2 तकनीक के साथ आती है जिसमें कुल 20 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं जैसे कि ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर; इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स, ESC, VSM, BAS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे जरूरी सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:-

 

Tata Altroz Facelift: स्टाइलिश लुक के साथ टाटा ने लॉन्च की नई 'अल्ट्रोज', फीचर्स में हुआ जबरदस्त बदलाव, जानें कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI