New Suzuki Alto 2025 Launched: सुजुकी (Suzuki) ने जापान में 2025 Alto का नया फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर दिया है. इस नई ऑल्टो में डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं और अब यह पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ आती है. जापान में Alto को Kei कार कैटेगरी में रखा गया है, जिसका मतलब है कि यह कार साइज में छोटी, किफायती और शहरों के लिए एक बेहतर विकल्प है. बता दें कि कि जापान में पेश की गई यह Alto, भारत में बिकने वाली ऑल्टो से बिल्कुल अलग है.
इस फेसलिफ्ट में आपको नया फ्रंट ग्रिल, थोड़ा बदला हुआ बंपर डिजाइन, और राउंड शेप में लोअर एयर इनटेक देखने को मिलते हैं. पीछे की तरफ अब नई रूफ स्पॉइलर दी गई है जो गाड़ी को स्पोर्टी लुक देती है. हालांकि बाकी बॉडी पैनल पहले जैसे ही रखे गए हैं.
माइलेज में सुधार
Alto 2025 मॉडल में 660cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो दो वर्जन (नेचुरली एस्पिरेटेड और माइल्ड हाइब्रिड) में आता है. सुजुकी का दावा है कि डिजाइन में किए गए बदलावों से एयरोडायनामिक्स सुधरी है और इसका असर डायरेक्ट माइलेज पर पड़ा है. नया Alto Hybrid मॉडल अब WLTC सर्टिफाइड 28.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जो पिछले वर्जन के 27.6 किमी/लीटर से बेहतर है. यह जापान की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हाइब्रिड मिनी कार बन गई है.
अंदर से भी ज्यादा प्रैक्टिकल और स्मार्ट
2025 Suzuki Alto अब पहले से भी ज्यादा प्रैक्टिकल और स्मार्ट हो गई है. यह कार अभी भी चार-सीटर टॉलबॉय डिजाइन में आती है, जिससे केबिन में बैठने की जगह अच्छी मिलती है. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Suzuki Connect ऐप इंटीग्रेशन और स्मार्टफोन से रिमोट एयर कंडीशनिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. हाइब्रिड वर्जन में लेदर स्टीयरिंग व्हील, क्रोम डोर हैंडल्स और स्टील व्हील्स भी दिए गए हैं, जो इसे और प्रीमियम बनाते हैं.
ADAS सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से भी Alto अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गई है. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स शामिल किए गए हैं, जैसे कि डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट II, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन और ट्रैफिक लाइट डिपार्चर नोटिफिकेशन. इन सुविधाओं के साथ Alto अब केवल माइलेज के लिए नहीं, बल्कि सेफ्टी के लिए भी एक बेहतर विकल्प बन चुकी है.
वेरिएंट्स और कीमत
कीमत की बात करें तो जापान में 2025 Suzuki Alto के दो वर्जन पेश किए गए हैं. इसका नेचुरली एस्पिरेटेड वर्जन 11,42,900 येन (लगभग 6.76 लाख) में आता है, जबकि टॉप हाइब्रिड AWD वर्जन की कीमत 16,39,000 येन (लगभग 9.70 लाख) रखी गई है. हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि Suzuki इस मॉडल को भारतीय बाजार के लिए कस्टमाइज करके लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें: मारुति और टोयोटा की 3 नई SUV जल्द होंगी लॉन्च, एक बार चार्ज में देगी 500 KM की रेंज! जानें कितनी होगी किमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI