Upcoming SUVs In India: अगर आप आने वाले दिनों में नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा तक कई नई SUV मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इन गाड़ियों को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा भी जा चुका है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि मारुति और टोयोटा की अपकमिंग SUV में कौन-कौन से संभावित फीचर्स मिल सकते हैं और ये मॉडल्स ग्राहकों के लिए क्या खास लेकर आने वाले हैं.

1. मारुति सुजुकी ई विटारा

मारुति सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, ई विटारा लॉन्च करने जा रही है. इस गाड़ी को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया गया था और तभी से यह ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस SUV में 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज एक बार फुल चार्ज में मिलने की उम्मीद है. इसमें दो बैटरी पैक विकल्प दिए जा सकते हैं -एक स्टैंडर्ड और दूसरा एक्सटेंडेड रेंज के लिए. इस गाड़ी में प्रीमियम लुक, एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स और लेवल-2 ADAS जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. यह SUV खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो लंबी दूरी की रेंज वाली EV की तलाश में हैं.

2. मारुति एस्कुडो

मारुति एस्कुडो एक नई मिड-साइज SUV होगी जिसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच की कीमत और फीचर्स में पोजिशन किया जाएगा. यह गाड़ी कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी है और इसके लॉन्च की संभावना अगले 2 से 3 महीनों में जताई जा रही है. इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिससे इसकी माइलेज बेहतर होने की उम्मीद है. डिजाइन में नए अलॉय व्हील्स और शार्प LED DRL जैसे स्पोर्टी एलिमेंट्स होंगे, वहीं इंटीरियर को नया डैशबोर्ड और अपडेटेड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है. यह SUV उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त होगी जो एक किफायती प्रीमियम SUV खरीदना चाहते हैं.

3. टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV – EV

टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV कंपनी की नई इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो मारुति की ई विटारा के साथ प्लेटफॉर्म और तकनीक साझा करेगी. इसे पहली बार ब्रुसेल्स में और फिर भारत के 2025 ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. यह SUV एक बार चार्ज में 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम हो सकती है. इसका बाहरी डिजाइन ई विटारा से थोड़ा अलग होगा जिसमें फ्रंट फेसिया और टेल लैंप में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं. टोयोटा इस गाड़ी को EV Elevate से ऊपर की कैटेगरी में पोजिशन कर सकती है ताकि इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पेश किया जा सके. इस गाड़ी के 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है.

कितनी होगी कीमत?

बता दें कि मारुति ई विटारा को 2025 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 22 से 28 लाख रुपये के बीच हो सकती है. मारुति एस्कुडो की लॉन्चिंग अगस्त से सितंबर 2025 के बीच हो सकती है, जिसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये हो सकती है. टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV को Q4 2025 या 2026 की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 24 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर नजर आई Hyundai Venue फेसलिफ्ट, जानें किन कारों को दे सकती है टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI