देश की बेस्ट सेलिंग MPV मारुति सुजुकी अर्टिगा को जल्द एक नए अवतार में लॉन्च किया जा सकता है. मारुति अर्टिगा को हाल ही में स्पॉट किया गया. ये 7-सीटर फैमिली कार में नए डिजाइन एलिमेंट्स, एडवांस फीचर्स और बेहतर सेफ्टी स्टैंडर्ड के साथ आएगी. आइए नई मारुति अर्टिगा की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं. 

नई Maruti Suzuki Ertiga में पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसके फ्रंट में नई क्रोम विंग्ड ग्रिल दी गई है, जो इसे बोल्ड और आकर्षक लुक देगी. इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED DRL के साथ रियर में स्पिल्ट LED टेल लाइट्स और क्रोम इंसर्ट के साथ स्कल्प्टेड बंपर दिए गए हैं, जो इस MPV को मॉडर्न रोड प्रजेंस देते हैं. 

नई Maruti Ertiga के फीचर्स

इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो नई अर्टिगा में 17.78 सेमी स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड कैन होल्डर्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

नई अर्टिगा में आपको सेफ्टी में भी प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Maruti Ertiga की पावर

नई अर्टिगा में मौजूदा इंजन ऑप्शन बरकरार रहेगा. Maruti Ertiga में एक 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101.65 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन पेट्रोल और CNG, दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. CNG वेरिएंट में येी इंजन 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देता है,  ट्रांसमिशन के तौर पर पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं. जबकि CNG वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये पावरट्रेन सेटअप इसे शहर और हाइवे दोनों परिस्थितियों में स्मूद और बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाता है.

यह भी पढ़ें:-

टेस्टिंग के दौरान दिखी BYD की नई इलेक्ट्रिक SUV, टाटा और महिंद्रा की इन गाड़ियों से होगी टक्कर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI