New Launched Motorcycles: मोटरसाइकिल के शौकीनों के लिए 2023 एक शानदार साल रहा है, जिसमें कई नई बाइक्स की बाजार में एंट्री हुई है. साल के खत्म होते-होते यामाहा ने R3 और MT-03 को भी लॉन्च कर दिया है. अप्रिलिया ने भी RS457 लॉन्च किया, जबकि ट्रायम्फ, हीरो, हार्ले-डेविडसन और अन्य निर्माताओं ने भी कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की. यहां देखिए 2023 में लॉन्च हुई कुछ चर्चित मोटरसाइकिलों की लिस्ट.


केटीएम 390 ड्यूक


2023 में लॉन्च हुई अपडेटेड 390 ड्यूक के इंजन और कंपोनेंट्स में बड़ा बदलाव देखा गया है. 390 में अपडेटेड प्लेटफार्म के साथ नया 399cc इंजन और भी ज्यादा पॉवर जेनरेट करता है.



ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X


ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X अपने एंट्री-लेवल प्राइस प्वाइंट के कारण चर्चा में रही. कंपनी ने स्पीड 400 को 2.23 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 400X को 2.62 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर में लॉन्च किया.



हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी


हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में भी एक बड़ा अपडेट देखा गया और 2023 मॉडल में नए यूएसडी फोर्क्स और स्पोर्टी ग्राफिक्स मिलते हैं, इसमें टॉप-स्पेक ट्रिम पर केवाईबी सस्पेंशन और फोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.



हार्ले-डेविडसन X440


हीरो-हार्ले के ज्वाइंट वेंचर से विकसित X440 को कंपनी के सबसे किफायती मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया. हार्ले की पहली सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल होने के कारण X440, ट्रायम्फ या KTM की तुलना में एक आरामदायक मोटरसाइकिल है.



हीरो करिज्मा एक्सएमआर


हीरो ने करिज्मा नेमप्लेट की फिर से बाजार में वापसी की है, जबकि मूल करिज्मा शायद भारत में पहली आधुनिक स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिलों में से एक थी. अब एक बिल्कुल नए अवतार में यह ज्यादा स्पोर्टी, लिक्विड-कूल्ड 200cc इंजन से लैस है.



यामाहा YZF-R3


यामाहा आर3 को पहले भी भारत में बेचा जाता था. हालांकि, BS6 मानदंड लागू होने के साथ, यामाहा को R3 को भारत में बंद करना पड़ा और कुछ वर्षों के बाद इसे CBU यूनिट के तौर पर फिर से भारत में लाया गया है. इसकी कीमत 4.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.



यामाहा एमटी-03


यामाहा MT-03 को R3 के साथ लॉन्च किया गया था और यह स्ट्रीट नेकेड बाइक भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध है. 4.59 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर यह MT-03 R3 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें 41bhp पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है.



रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450


नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के चेसिस से लेकर इंजन तक में पूरी तरह से बदलाव किया गया है. इसमें नए लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, और इसके लंबे सस्पेंशन सेटअप के कारण इसे कहीं भी ले जाना बहुत आसान है.



टीवीएस अपाचे आरटीआर 310


आरटीआर 310 को टीवीएस ने अपने आरआर 310 वाले इंजन और प्लेटफार्म के साथ बनाया है. इसमें कई नए शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसकी ऑन-रोड कीमत 3 लाख रुपये से अधिक है.



अप्रिलिया आरएस457


यह RS660 का छोटा वर्जन है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.10 लाख रुपये है. पैरेलल ट्विन इंजन के साथ अप्रिलिया RS457 में ट्रैक्शन कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स हैं.



यह भी पढ़ें :- भारत में अपने पूरे पोर्टफोलियो को अपडेट करने की तैयारी में है किआ, 2025 तक बड़े पैमाने पर होगा EV का प्रोडक्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI