Honda ने अपनी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अपनी मौजूदा जनेरेशन की नई City के साथ फीचर लिस्ट में इजाफा किया है. कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी कारों को बदल रही है और हमारे घरों में जाने वाली टेक्नोलॉजी भी हमारे द्वारा चलाई जाने वाली कारों में अपनी जगह बना रही है. नई होंडी सिटी में Google Assistant फीचर मिलता है. Google पर Honda Action को अब Google Assistant इनेबल डिवाइस जैसे कि Google Nest स्पीकर, Android और iOS स्मार्टफ़ोन के साथ कनेक्ट किया गया है. नई City में पहले से ही एलेक्सा रिमोट की सुविधा है. वहीं अब 'OK Google' के साथ चार नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. कुल मिलाकर में इसमें 36 कनेक्टिंग फीचर्स दिए गए हैं.

OK Google कहकर होंगे सारे कामअब आप Honda City में OK Google कहकर अपने बेसिक काम करवा सकते हैं. यानी आप कह सकते हैं  "OK Google, होंडा से मेरी कार का एसी चालू करने और तापमान को ठंडा करने के लिए कहो" या "OK Google, होंडा से मेरी कार का दरवाजा अनलॉक करने के लिए कहो." वहीं इसमें दूसरे वॉइस कमांड भी हैं जैसे "OK Google, होंडा से मेरी कार के बूट को अनलॉक करने के लिए कहें." आप आवाज के जरिए से टायर की स्थिति भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अगर बैटरी में कोई दिक्कत है तो इसका भी पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको "Ok Google, Honda से मुझे बैटरी हेल्थ के बारे में बताने के लिए कहें"  इन वॉइस कमांड के जरिए मोबाइल अलर्ट के साथ फ्यूल स्टेटस, लोकेशन और लास्ट सर्विस हिस्ट्री को भी चेक किया जा सकता है.

मिलेंगे ये भी फीचर्सइसके अलावा, होंडा कनेक्ट को वैलेट अलर्ट मिलता है जहां वाहन को फेंस एरिया सेट से बाहर चलाया जाता है, जो फ्यूल लॉग एनेलिसिस आदि के लिए अलर्ट होता है. यह SOS, स्पीड अलर्ट जैसे कनेक्टेड फीचर्स से कहीं ज्यादा है. फेंस अलर्ट, रिमोट ऑपरेशंस, पास के POI आदि. कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इस सेगमेंट की कारों के साथ बढ़ी हुई मांग के साथ पॉपुलर रही है और उनमें से कुछ एक्सट्रा के साथ सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ उपयोगी भी हैं.

ये भी पढ़ें

क्या हैं ABS और EBD सेफ्टी फीचर्स? जानिए ये कार में कैसे करते हैं काम और क्या हैं इनके फायदे

Upcoming Bikes and Scooter: अगस्त में भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI