2023 TVS Apache RTR 160 4V: टीवीएस मोटर्स ने देश में अपनी बेहद लोकप्रिय बाइक अपाचे आरटीआर 160 4वी को नए स्पेशल एडिशन में उतार दिया है. यह स्पेशल एडिशन पर्ल व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है. जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,30,090 रुपये रखी गई है. यह बाइक कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध है.
ट्रैक टू रोड है यह बाइक
टीवीएस ने इस बाइक को रेसिंग "ट्रैक टू रोड" पर डिजाइन किया है. जो इस बाइक के टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और स्टाइल में दिखता है. इस बाइक का इसी को देखते हुए कंपनी ने नए एडिशन वेरिएंट को पर्ल व्हाइट कलर में लॉन्च किया है. इसका मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन पहले से मौजूद है. यह स्पेशल एडिशन को नए सिरे से बनाया गया है. यह सिग्नेचर आरटीआर एग्जॉस्ट नोट को दर्शाता है.
कैसा है इंजन?
नई 2023 टीवीएस अपाचे RTR 160 4V में एक 159.7 cc का ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 9250 rpm पर 17.55 PS की पॉवर और 7250 rpm पर 14.73 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है.
कैसे हैं फीचर्स?
इस बाइक में पर्ल व्हाइट के साथ ब्लैक और रेड कलर का कॉम्बिनेशन मिलता है. इसमें टीवीएस स्पोर्ट एक्स कनेक्टिविटी, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट, अर्बन, स्पोर्ट और रेन जैसे राइडिंग मोड्स, ऑल-एलईडी हेडलैंप टीएम रियर रेडियल टायर, नए पैटर्न के साथ ड्यूल टोन सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
किससे होगा मुकाबला?
यह बाइक यामाहा की FZ FI से मुकाबला करेगी. इस बाइक में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप, LED टेललाइट और सिंगल-चैनल ABS मिलता है. इसमें 149cc का इंजन मिलता है, जो 7,250rpm पर 12.2bhp की पॉवर और 5,500rpm पर 13.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक साथ कलर में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- Kia Used Cars: मारुति और महिंद्रा के बाद, अब किआ भी बेचेगी सेकंड-हैंड कार, देखें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI