Bajaj Pulsar NS400Z Finance Details: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी पल्सर सीरीज की सबसे पॉवरफुल बाइक बजाज पल्सर NS400Z को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जो कम कीमत में ढेर सारी खूबियों से लैस है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है. ऐसे में यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए यहां इसके बाइक के लिए फाइनेंस, ईएमआई और स्पेसिफिकेशन के बारे चर्चा करने वाले हैं. 


कितनी है कीमत


अगर आप बजाज पल्सर NS400Z को खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है, जिस पर आरटीओ फीस, इंश्योरेंस फीस और अन्य खर्चों को जोड़ने के बाद दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 2.05 लाख रुपये हो जाती है.  


बजाज पल्सर NS400Z फाइनेंस प्लान


अगर आप बजाज पल्सर NS400Z को कैश पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास एकमुश्त 2.05 लाख रुपये होने चाहिए. लेकिन यदि आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ राशि डाउनपेमेंट करके बाकी बचे अमाउंट के लिए बैंक से लोन लेना होगा और यदि आप इसके लिए 21,000 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको बाकी बचे 1.84 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस कराना होगा. ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, यदि आप ऊपर बताए गए प्लान को 3 साल के लिए चुनते हैं तो, 1.84 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर आपको अगले 3 साल के लिए 9.7 प्रतिशत के एनुअल इंट्रेस्ट रेट से हर महीने 5,914 रुपये के ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा. इस तरह आपको इस बाइक के लिए कुल 28,832 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ेंगे.


बजाज पल्सर NS400Z इंजन


पल्सर NS400Z में 373.27 ccbs6-2.0 इंजन लगा है जो 40 PS की पॉवर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और डिस्क रियर ब्रेक हैं. बजाज पल्सर NS400Z का वजन 174 किलोग्राम है और इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है.


बजाज पल्सर NS400Z फीचर्स 


बजाज पल्सर NS400Z में इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स, कनेक्टिविटी फीचर्स और अन्य बहुत कुछ शामिल है, जिससे यह कंपनी के लाइनअप में सबसे ज्यादा फीचर्स वाली बाइक बन जाती है. यह ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ आती है. इसमें डॉट मैट्रिक्स इनसेट के साथ एक कलर्ड एलसीडी कंसोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल इंडिकेटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल भी है. इसमें चार राइडिंग मोड हैं- रोड, स्पोर्ट, रेन और ऑफ-रोड. साथ ही इसमें 5-स्टेज एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी है.


यह भी पढ़ें - 


गजब! इस यूट्यूबर ने मात्र 12.5 लाख रुपये में होंडा सिविक को बना दिया लेम्बोर्गिनी, सामने आया वीडियो


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI