Akash Ambani Ferrari Purosangue SUV Worth More Than 10 Crore: भारत में जब भी लग्जरी कार कलेक्शन की बात की जाती है तो मुकेश अंबानी फैमिली का नाम सबसे ऊपर आता है. अंबानी परिवार के पास लग्जरी और सुपरकार्स का सबसे महंगा कलेक्शन है. हाल ही में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के चेयरमैन और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी को फेरारी पुरोसंगु चलाते हुए देखा गया.

इस कार को लेकर खास बात यह है कि ये भारत में कुछ ही लोगों के पास है, जिनमें से 2 Purosangue SUVs अंबानी परिवार के पास हैं. फेरारी पुरोसांग्वे की भारत में कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आइए, इस महंगी एसयूवी की खासियतों के बारे में जानते हैं. 

आकाश अंबानी की कार में मिलते हैं ये फीचर्स

आकाश अंबानी को रेड कलर की फेरारी पुरोसंगु चलाते हुए स्पॉट किया गया. ये फेरारी V12 इंजन वाली हाई-परफॉर्मेंस SUV है, जोकि बेहद खूबसूरत है. इसके साथ ही ये कार काफी पावरफुल भी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ferrari Purosangue SUVs ब्रांड की पहली एसयूवी है, जिसे फरवरी 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था.

इस फेरारी की कितनी है कीमत? 

इस एसयूवी की कीमत 10 करोड़ 50 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. फेरारी के डिजाइन हाइलाइट्स की बात की जाए तो Ferrari Purosangue SUV में सिग्नेचर स्टाइलिंग मिलती है. इस फेरारी में लंबा बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन मिलता है. इस फेरारी की खास बात इसका एयरोब्रिज डिजाइन है, जोकि F12 Berlinetta से मिलता-जुलता है, जिसमें इलेक्ट्रिक रियर-हिंग्ड डोर देखने को मिलता है. इसका डिजाइन कार को और ज्यादा शानदार बनाता है. 

कितनी है Ferrari Purosangue की टॉप-स्पीड? 

फेरारी के पावरट्रेन की बात की जाए तो Ferrari Purosangue SUV में 6.5-लीटर V12 पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 725 HP की पावर और 716 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ये एसयूवी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ और सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है. इसके अलावा कार की टॉप-स्पीड 310 किमी/घंटा से ज्यादा की है. 

यह भी पढ़ें:-

Tesla-BYD के लिए बढ़ी मुसीबत! Kia ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान से उठाया पर्दा, यहां देखें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI