हीरो स्प्लेंडर बाइक की पिछले महीने यानी जून 2025 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. एक बार फिर ये बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स मं टॉप पर है. इस दौरान हीरो स्प्लेंडर ने 8.34 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3 लाख 31 हजार 57 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की है. इससे 1 साल पहले यह आंकड़ा 3 लाख 5 हजार के करीब था. आइए जानते हैं कि हीरो स्प्लेंडर के अलावा और किन टू-व्हीलर्स की अच्छी सेल हुई है.
टॉप-5 में इन बाइक्स के नाम हैं शामिल
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Honda Activa है, जिसने 21.47 सालाना गिरावट के साथ कुल 1 लाख 83 हजार 265 यूनिट स्कूटर की बिक्री की है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर बिक्री की लिस्ट में Honda Shine का नाम है. होंडा शाइन ने कुल 1 लाख 43 हजार 218 यूनिट बाइक् सेल की हैं. इसके अलावा चौथे नंबर टीवीएस जूपिटर का नाम है. इस दौरान जूपिटर ने 1 लाख 7 हजार 980 स्कूटर की सेल हुई है.
पांचवें नंबर पर Hero HF Deluxe है, जिसकी 12.16 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कुल 1 लाख 878 यूनिट मोटरसाइकिल बिकी हैं. छठे नंबर पर सुजुकी एक्सेस का नाम है. इस दौरान एक्सेस ने 1.22 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 51 हजार 555 यूनिट सेल की हैं.
लिस्ट में इन बाइक्स का नाम भी शामिल
सातवें नंबर पर बजाज पल्सर का नाम है. बजाज पल्सर ने 20.39 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ कुल 88 हजार 452 यूनिट बाइक की बिक्री की है. इस लिस्ट में आठवें नंबर पर TVS Apache है, जिसने 11.37 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कुल 41 हजार 386 यूनिट बाइक की बिक्री की है.
इसके अलावा नौंवे नंबर पर टीवीएस एक्सएल का नाम है. इस दौरान इस बाइक की कुल 33 हजार 349 यूनिट की बिक्री हुई. दसवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक का नाम है, जिसकी कुल 29 हजार 172 यूनिट सेल की गई.
यह भी पढ़ें:-
इलेक्ट्रिक बाइक समेत ये नई बाइक्स लाने की तैयारी में है Royal Enfield, जानें कब होगी लॉन्च?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI