Mitsubishi ने एक नई 7 सीटर SUV पेश की है, जिसका नाम डेस्टिनेटर है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होती है, जो आम तौर पर 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV की होती है. यह SUV इंडोनेशिया में लॉन्च हुई है और मित्सुबिशी की नई डिजाइन स्टाइल में बनी है. आने वाले समय में बाकी गाड़ियों में भी इसी तरह का डिजाइन देखने को मिल सकता है.

डेस्टिनेटर का कैसा है लुक और साइज?

  • डेस्टिनेटर दिखने में बहुत ही दमदार और स्टाइलिश लगती है. इसका डिजाइन बिल्कुल नया है और काफी मस्कुलर दिखता है. इसकी लंबाई 4680mm, चौड़ाई 1840mm और ऊंचाई 1780mm है. इसका व्हीलबेस भी लंबा (2815mm ) है,जिससे अंदर काफी जगह मिलती है. SUV में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और 214mm ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चलने लायक बनाता है.

इंटीरियर और फीचर्स कैसे हैं?

  • डेस्टिनेटर का इंटीरियर एकदम प्रीमियम फील देता है. कार में डुअल-जोन एसी दिया गया है, जिससे आगे और पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स अपने-अपने हिसाब से तापमान सेट कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है, जो रात के सफर को और भी खूबसूरत और रिच बना देती है. डेस्टिनेटर एक 7 सीटर SUV है, यानी इसमें बड़ी फैमिली आराम से सफर कर सकती है. अंदर की जगह काफी अच्छी है, जिससे लंबी दूरी की यात्राएं भी बिना थकावट के पूरी की जा सकती हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस कैसी है?

  • डेस्टिनेटर में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो दमदार परफॉर्मेंस देगा. फिलहाल इसमें हाइब्रिड इंजन नहीं है, लेकिन पेट्रोल इंजन शहर और हाइवे-दोनों जगह शानदार ड्राइविंग अनुभव देगा. बता दें कि मित्सुबिशी ने पहले भारत में लांसर और पजेरो जैसी गाड़ियां बेची थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनकी बिक्री कम हो गई और कंपनी ने भारत से ऑपरेशन बंद कर दिया. अब कंपनी डेस्टिनेटर जैसी SUV के साथ वापसी की तैयारी कर रही है. अगर यह गाड़ी भारत में आती है, तो यह Mahindra XUV700 और Tata Safari जैसी SUV को कड़ी टक्कर दे सकती है.

ये भी पढ़ें:-

Upcoming Adventure Bikes: एडवेंचर राइडर्स की मौज! जल्द लॉन्च होंगी 5 नई एडवेंचर बाइक, देखें लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI