Microlino Electric Car: माइक्रोलिनो एक अनोखी दो-सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसे पहली बार करीब 8 साल पहले पेश किया गया था और तब से ही यह यूरोपीय सड़कों पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इसका डिजाइन न सिर्फ आकर्षक है बल्कि इंस्टाग्राम रील्स में भी यह कार बार-बार दिखाई देती है.
हाल ही में इसका नया वेरिएंट Microlino Spiaggina पेश किया गया है, जिसमें रेट्रो लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का शानदार मेल देखने को मिलता है. इसकी खास बात है कि यह कार असल में एक पारंपरिक कार नहीं, बल्कि L7e कैटेगरी की क्वाड्रिसाइकिल है.
कैटेगरी और परफॉर्मेंस
Microlino यूरोप में क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी में आती है, जिससे यह पैसेंजर कारों के मुकाबले कम नियमों के तहत रजिस्टर हो सकती है और 90 किमी/घंटा तक की स्पीड से चल सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें सुरक्षा के साथ समझौता किया गया है.
इसका प्रोडक्शन चेसिस ऑटोमोटिव-ग्रेड डिजाइन पर आधारित है और इसमें इस्तेमाल किया गया स्ट्रक्चर एक सेफ कॉकपिट फील देता है. नया स्पियागिना वर्जन ओपन-टॉप डिजाइन के साथ आता है, जिसमें साइड और रियर विंडो हटा दी गई हैं और जरूरत पड़ने पर कपड़े की छतरी भी लगाई जा सकती है.
रेंज, बैटरी और चार्जिंग टाइम
Microlino में 12.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इसे 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है. इसके साथ ही इसमें 10.5 kWh की बैटरी मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर 177 किमी तक की रेंज देती है. चार्जिंग के लिए इसमें 2.2 kW का चार्जर मिलता है जिससे इसे किसी भी घरेलू आउटलेट से आराम से चार्ज किया जा सकता है. वहीं, अगर हाई-पावर चार्जर का इस्तेमाल किया जाए, तो यह कार 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है.
साइज और स्टोरेज
Microlino की लंबाई केवल 2.5 मीटर (8 फीट 3 इंच) है, जिससे यह किसी भी छोटी पार्किंग स्पेस में आराम से फिट हो जाती है. यह एक दो सीटर कार है और इसके पीछे 230 लीटर (8 क्यूबिक फीट) का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है, जो शॉपिंग बैग्स या डेली यूज़ के सामान रखने के लिए काफी है.
कीमत और उपलब्धता
Microlino का बेस मॉडल यूरोप में €17,000 (लगभग $19,000 या 15.7 लाख) से शुरू होता है. यह कार अपने प्रीमियम लुक और स्विस डिज़ाइन की वजह से एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है. हालांकि इसकी कीमत बजट से थोड़ी ऊपर है, फिर भी यह खास ग्राहकों के लिए एक यूनिक ऑफरिंग है. कंपनी के पास अधिक किफायती मॉडल्स भी उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगी टोयोटा की नई हाइब्रिड SUV, पेट्रोल खत्म होने पर भी चलेगी 80 Km, जानें फीचर्स और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI