Neha Singh Rathod New Song: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. नेहा सिंह राठौर तंजभरे गानों के लिए जानी जाती हैं. वो अपने गानों के जरिए मोदी सरकार से सवाल पूछती हैं. हाल ही में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर गाना बनाया था. अब वो एक और गाना लेकर आ गई हैं. उनके गाने के बोल हैं 'औरत पर जोर चलावे ये कैसा मर्दाना?'
नेहा सिंह राठौर का नया गाना
गाने में नेहा पिंक कलर की साड़ी पहने एक्ट कर रही हैं. वो बोल रही हैं औरत पर जोर चलावे ये कैसा मर्दाना...साहेब छोड़ दो बहू-बेटियों को धमकाना. इस गाने में वो FIR को लेकर भी रिएक्ट कर रही हैं. नेहा के इस गाने को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
उन्होंने गाने को यूट्यूब पर डालकर कमेंट सेक्शन में एक लाइन भी पिन की है. उन्होंने लिखा- ये FIR लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में मिले हुए मेडल हैं…और देश की जनता ये बात खूब समझ रही है.
बता दें कि हाल ही में नेहा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी, इसे लेकर उन पर FIR दर्ज हुई थी. इसके बाद नेहा ने इस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'आप 400 शिकायतें नहीं 4 लाख एफआईआर करवा दीजिए. पर मैं नहीं डरूंगी. मैं न सवाल करना बंद करूंगी. मैं आपको दूं कि मैं आपसे नहीं डरती हूं. देश के किसी भी नागरिक को आपसे नहीं डरना चाहिए.'
इससे पहले नेहा ने ऑपरेशन सिंदूर पर गाना बनाया था. गाने में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर सवाल किया था. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी तंज कसा था.
बता दें कि नेहा सिंह राठौर को 'यूपी में का बा' गाने से नेम-फेम मिला था. इस गाने ने ही उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई थी.
ये भी पढ़ें- सलमान खान की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, संदिग्ध के घर में घुसने के बाद मचा बवाल