New MG Windsor EV: एमजी मोटर्स सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार विंडसर को अब बड़े बैटरी पैक के साथ भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई विंडसर, जो अगले महीने लॉन्च होगी, मौजूदा 38kWh बैटरी पैक वर्जन के मुकाबले लगभग 1 लाख रुपये महंगी हो सकती है. अभी तक विंडसर 38kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जिसकी ऑथराइज्ड रेंज 332km है. इसके नए वर्जन में 50kWh बैटरी दी जाएगी, जो करीब 460km की रेंज ऑफर करेगी.
नए वर्जन में मिलेंगे ADAS और नए फीचर्स
MG मोटर इस नए वर्जन को फ्लैगशिप बनाने के लिए ADAS समेत कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी शामिल करेगी. इन नए फीचर्स के जरिए कंपनी नए ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है, खासतौर पर उन्हें जो ज्यादा रेंज और हाईवे ट्रिप के लिए बेस्ट EV चाहते हैं. वर्तमान में विंडसर टॉप-एंड वर्जन की कीमत 16 लाख रुपये है, जबकि बड़े बैटरी पैक वाला नया वर्जन 17 लाख रुपये में आ सकता है.
भारत में EV सेगमेंट में विंडसर की मजबूत पकड़
लॉन्च के बाद से ही विंडसर MG की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है. यह कार भारत में भी सबसे अधिक बिकने वाली EV रही है, चाहे मुकाबला कितनी भी रही हो.नई बड़ी बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ MG विंडसर का यह वर्जन EV बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने का टारगेट रखता है.
BAAS विकल्प पर अभी भी है सवाल
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि नया विंडसर वर्जन भी पुराने मॉडल की तरह BAAS (बैटरी ऐज़ ए सर्विस) विकल्प के साथ उपलब्ध होगा या नहीं. इसके बारे में ज्यादा जानकारी और कीमतों का खुलासा अगले महीने होने की उम्मीद है, जब MG विंडसर के इस नए वर्जन की टेस्ट ड्राइव शुरू होगी.
बता दें कि MG विंडसर EV पहले से ही भारत में सफल रही है और अब बड़े बैटरी पैक तथा ADAS जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ इसका नया वर्जन EV सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है. लंबी दूरी की रेंज, स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स और MG की विश्वसनीयता इसे उन ग्राहकों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बनाएगी जो EV को रोजमर्रा की जरूरतों के साथ-साथ लंबी यात्राओं के लिए भी खरीदना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI