भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में MG Windsor EV ने एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है. जुलाई 2025 में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की 4,308 यूनिट्स बिकीं, जो अब तक का सबसे बड़ा मासिक आंकड़ा है. इसके साथ ही, विंडसर ने लगातार 10वें महीने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV का खिताब अपने नाम किया है.

लॉन्च के बाद से बिक्री में शानदार प्रदर्शन

  • MG Windsor को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था और तब से इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सिर्फ 10 महीनों में इसकी 35,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. कंपनी का EV मार्केट शेयर Q2 CY2025 में 28% से बढ़कर 32% हो गया. इस दौरान विंडसर की औसत मासिक बिक्री में 17% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अक्टूबर 2024 से जुलाई 2025 तक कुल 35,100 यूनिट्स बिकीं, यानी औसतन हर महीने करीब 3,510 यूनिट्स की बिक्री हुई.

बिक्री के कुछ खास आंकड़े

  • दिसंबर 2024 में MG Windsor की 3,785 यूनिट्स बिकीं, जबकि मई 2025 में यह आंकड़ा 3,939 यूनिट्स तक पहुंच गया. जुलाई 2025 में बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया, जब 4,308 यूनिट्स की डिलीवरी हुई. खास बात यह है कि फरवरी 2025 जैसे स्लो महीनों में भी इसकी बिक्री मजबूत बनी रही.

प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स

  • MG Windsor का ‘AeroGlide’ डिजाइन सेडान की एलिगेंस और SUV की प्रैक्टिकैलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करता है. इसमें Aero Lounge सीट्स दी गई हैं, जो 135 डिग्री तक रीक्लाइन हो सकती हैं और बिजनेस-क्लास जैसा आराम देती हैं. इसके इंटीरियर में 15.6-इंच का GRANDVIEW टच डिस्प्ले मौजूद है, जो अल्ट्रा-रिच इन-कार एक्सपीरियंस देता है.

कीमत और ओनरशिप प्लान

  • MG Windsor की कीमत बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) मॉडल के तहत सिर्फ 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमें बैटरी के लिए 3.9 प्रति किमी का चार्ज लगता है. यह प्लान EV ओनरशिप को और भी किफायती बना देता है, जिससे ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक कार अपनाने की ओर बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Mahindra BE6 Black Edition: फास्ट चार्जिंग और लंबी रेंज के साथ जल्द आ रही महिंद्रा BE6 ब्लैक एडिशन, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI