महिंद्रा ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक SUV Mahindra BE6 का ब्लैक एडिशन दिखाने वाला एक नया टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है. ये ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो ब्लैक-आउट वर्जन में आएगी और इसे बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम लुक दिया गया है. इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ ऐसा है, जो इसे EV मार्केट में अलग पहचान दिला सकता है.
कैसा होगा डिजाइन?
- महिंद्रा BE6 ब्लैक एडिशन में सबसे बड़ा बदलाव इसके लुक में देखने को मिलेगा. इसमें ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील्स, पियानो ब्लैक इंसर्ट्स और ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी जाएगी, जिससे इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही काफी प्रीमियम और एग्रेसिव लगेंगे. ये कार न सिर्फ रंग में बल्कि स्टाइल में भी खास होगी. इसका नाम फिलहाल तय नहीं है, लेकिन संभावना है कि इसे महिंद्रा की Scorpio-N Carbon Edition और XUV700 Ebony Edition की तर्ज पर नाम दिया जाएगा.
पावर और परफॉर्मेंस
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा BE6 ब्लैक एडिशन में मैकेनिकल लेवल पर बड़े बदलाव नहीं होंगे. हालांकि, हल्की संभावना है कि कंपनी इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन पेश करे. ये फीचर इसे और भी पावरफुल और हर तरह के रोड कंडीशन के लिए बेहतर बना सकता है.
रेंज और फास्ट चार्जिंग
- महिंद्रा BE6 की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज और चार्जिंग क्षमता होगी. ये इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 682 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, जो इस सेगमेंट में काफी प्रभावशाली है. चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इसमें DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. 175kW चार्जर से इसे सिर्फ 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. हालांकि, फिलहाल पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों पर 60 kW या 120 kW चार्जर ही ज्यादा उपलब्ध हैं.
- बता दें कि महिंद्रा BE6 का ब्लैक एडिशन ऑल-ब्लैक लुक के साथ-साथ बेहतरीन रेंज और फास्ट चार्जिंग क्षमता इसे EV सेगमेंट में अलग पहचान देने वाली है. महिंद्रा का ये कदम खासतौर पर उन ग्राहकों को पसंद आएगा, जो प्रीमियम लुक के साथ लंबी रेंज और एडवांस फीचर्स चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक पर चलती है 780 KM, क्या 5 हजार रुपये की EMI पर मिल जाएगी Honda Unicorn?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI