MG Hector Blackstorm Edition: एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एक टीजर शेयर किया है, जिसमें अगले कुछ दिनों में एक नए लॉन्च की ओर इशारा किया गया है. लेकिन अब हमें यह जानकारी मिल गई है कि, यह लॉन्च हेक्टर के एक नए वर्जन का होगा, जिसे हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन कहा जाएगा.


डिजाइन और इंटीरियर


एस्टर और ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की तरह ही, एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एक्सक्लूसिव तौर पर ब्लैक पेंट थीम में उपलब्ध होगी. इसमें डार्क क्रोम ग्रिल, पियानो ब्लैक रूफ रेल और हेडलैंप बेज़ेल्स, स्मोक्ड टेललाइट्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' लोगो भी मिलेगा. इसके अलावा, फ्रंट बंपर और ORVMs पर रेड एक्सेंट होंगे, जिन्हें साइड और रियर प्रोफाइल तक भी बढ़ाए जाने की संभावना है.


फीचर्स


फीचर्स के मामले में, 2024 हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और हिल असिस्ट कंट्रोल मिलेगा. साथ इस एडिशन के इंटीरियर में रेड एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, रेड एक्सेंट और ब्लैक इंटीरियर थीम और चारों ओर लाल रंग के एलिमेंट्स से लैस होने की उम्मीद है. 


पावरट्रेन


नए हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में पावरट्रेन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि ग्राहक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प चुन सकेंगे. इस एडिशन को हेक्टर प्लस रेंज में भी पेश किया जा सकता है. 


किससे होगा मुकाबला


लॉन्च होने के बाद, हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म का मुकाबला किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, हुंडई क्रेटा एन लाइन और टाटा हैरियर डार्क एडिशन से होगा. हुंडई ने क्रेटा एन लाइन को हाल ही में लॉन्च किया है, जिसमें एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 PS/ 253 Nm) है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. क्रेटा एन लाइन में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), डुअल-ज़ोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और डैशकैम जैसे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें -


गर्मियों में कार ड्राइविंग के समय बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकती है परेशानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI