MG M9 First Look Review: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में M9 इलेक्ट्रिक MPV और साइबरस्टर टू-डोर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार को पेश किया था. JSW के ये दोनों मॉडल आने वाले महीनों में बिक्री के लिए तैयार रहेंगे. इन्हें पूरे भारत में ब्रांड के नए स्थापित MG प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, जिसके लेकर कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है.

इसमें ग्राहक 50 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर MG M9 को बुक कर सकते हैं. MG M9 अब डीलरशिप के लिए भी पहुंच चुकी है, जिसे इंडियन मार्केट में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. MG की इस कार को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें कार्डिफ ब्लैक, ल्यूमिनस व्हाइट और मिस्टिक ग्रे कलर शामिल है. MG M9 एक लग्जरी एमपीवी होगी, जोकि इंडियन मार्केट में टोयोटा वैलफायर को टक्कर देगी. हालांकि MG M9 की कीमत इससे कम होने की उम्मीद है. 

इन फीचर्स से लैस होनी MG की ये बड़ी कार

MG M9 एक बड़ी MPV होने वाली है, जोकि Vellfire से लंबी और काफी चौड़ी होगी. एमजी की ये कार 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आएगी. इसमें आपको डुअल सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, पावर स्लाइडिंग रियर डोर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं, जोकि गाड़ी को और ज्यादा खास बनाते हैं. इसके अलावा एमजी की इस कार में आठ मसाज फंक्शन्स मिलने वाले हैं. 

किन सेफ्टी फीचर्स से भरपूर होगी MG M9? 

MG M9 में आपको 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे ए़डवांस सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें:-

1 लीटर पेट्रोल पर चलती है 65 km, होंडा की ये शानदार बाइक हो गई सस्ती! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI