Force Gurkha In Indian Army: फोर्स गुरखा एक ऑफ-रोड एसयूवी है. इस गाड़ी की भारतीय सेना में एंट्री होने जा रही है. फोर्स मोटर्स इस बात का खुलासा किया है कि कंपनी के पास इंडियन डिफेंस फोर्स की तरफ से 2,978 यूनिट्स का ऑर्डर आया है. कार कंपनी ने बताया कि ये ऑफ-रोड एसयूवी भारतीय सेना और भारतीय रक्षा बल दोनों के लिए काम करेगी.

भारतीय सेना की शान Force Gurkha

फोर्स मोटर्स कई सालों से Gurkha LSV (लाइट स्ट्राइक व्हीकल) के साथ भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं. फोर्स गुरखा को खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए ही बनाया गया है. ये कार बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. इस तरह की कारों को ज्यादा पानी वाले इलाकों में भी आसानी से चलाया जा सकता है. फोर्स गुरखा को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे कई अलग-अलग तरह के रास्तों पर भी चलाया जा सकता है. ये कार रेतीले और पहाड़ी रास्तों पर भी चलाई जा सकती है.

Force Gurkha की पावर

फोर्स गुरखा दो बॉडी फॉर्म्स में मार्केट में शामिल है. ये कार 3-डोर और 5-डोर ले-आउट के साथ आती है. इन दोनों ही मॉडल्स में 2.6-लीटर टर्बो-चार्ज्ड इंटर-कूल्ड डीजल इंजन लगा है. इस इंजन से 138 bhp की पावर मिलती है और 1,400-2,600 rpm पर 320 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी में लगे इंजन से इसके चारों पहियों को पावर मिलती है. इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा है.

फोर्स गुरखा के फीचर्स

फोर्स की इस ऑफ-रोड एसयूवी में 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस गाड़ी में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है. साथ ही 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. ये गाड़ी 233 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो 5-डोर गुरखा की एक्स-शोरूम प्राइस 18 लाख रुपये से शुरू है.

यह भी पढ़ें

Defender के न्यू Octa वेरिएंट की क्या है कीमत? इस लग्जरी ऑफ-रोड कार की है दमदार परफॉर्मेंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI