MG Cyberster In India: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी मोस्ट अवेटेड Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को भारत में चुनिंदा डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है. ये न केवल MG की पहली परफॉर्मेंस EV है, बल्कि भारत की भी पहली ओपन रूफ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार बन गई है. चलिए अब जानते हैं कि इस नई इलेक्ट्रिक कार में क्या-क्या खास फीचर्स और खूबियां मिलने वाली हैं.

MG Cyberster का डिजाइन पहली झलक में ही आपको सुपरकार की याद दिलाता है. यह लो-स्लंग स्टांस, ओपन रूफ और स्किसर डोर्स के साथ आ रही है जो इस कार को सड़कों पर बिल्कुल अलग पहचान देते हैं.

कैसा है इंटीरियर?

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 3 स्क्रीन वाला डिजिटल डैशबोर्ड, फाइटर जेट जैसी योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्टी कैबिन मिलेगा. हर डिजाइन एलिमेंट इसे यंग जनरेशन के लिए परफेक्ट बनाता है.

पावर और परफॉर्मेंस 

MG Cyberster को पावरफुल परफॉर्मेंस देने के लिए दो पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किए जाने की संभावना है. पहला वर्जन सिंगल मोटर RWD है, जिसे शहर और हाईवे के सफर के लिए बेहतर माना जा रहा है. दूसरा, ज्यादा पावरफुल डुअल मोटर AWD वर्जन है जो 536 बीएचपी की ताकत और 725 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है.

इन दोनो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ MG Cyberster एक हाई-परफॉर्मेंस EV बन जाती है, जो परफॉर्मेंस और स्पीड दोनों बेहतर देती है. रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल एक बार चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है. यह बात इसे ना सिर्फ एक अर्बन ईवी बल्कि लॉन्ग राइड्स के लिए भी बेहतर विकल्प बनाती है.

भारत में लॉन्च और कीमत 

MG ने भले ही अभी तक Cyberster की लॉन्च डेट और कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और ऑटो इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 50 लाख रुपये से ऊपर हो सकती है. भारत में इसे CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाया जाएगा, यानी यह विदेश से पूरी तरह बनकर इम्पोर्ट की जाएगी. इसे MG की प्रीमियम “Select” डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा. इतना ही नहीं, कुछ डीलरशिप्स पर इसके लिए कस्टमर प्रीव्यू और इंटरस्ट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इससे यह साफ हो जाता है कि Cyberster की लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 1 जुलाई से वाहन टैक्स में बड़ा बदलाव, लग्जरी और CNG गाड़ियां होंगी महंगी,जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI