MG Comet EV on Down Payment and EMI: जब भी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बात की जाती है तो MG Comet EV का नाम सबसे ऊपर आता है. हाल ही में इस ईवी की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी. इस बावजूद भी यह कार किफायती कीमत पर बिक्री के लिए मौजूद है. अगर आप कम कीमत में इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता है. यहां हम आपको एमजी की इस कार की ऑन-रोड कीमत और  EMI के बारे में बताने जा रहे हैं. 

एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 9.65 लाख रुपये है. दिल्ली में यह कार 7.50 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है. यहां हम कार के बेस मॉडल को लोन पर खरीदने के बारे में बताने जा रहे हैं. 

कितने डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं Comet EV? 

MG Comet EV को दिल्ली में 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको बैंक से 7 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर आपको यह लोन 8 फीसदी ब्याज दर से मिलता है और अगर आप यह लोन 4 साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 17 हजार रुपये की EMI देनी होगी और आपको बैंक को 4 साल में कुल 8.20 लाख रुपये चुकाने होंगे. 

MG Comet EV का पावरट्रेन और फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 17.3 kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया है. ये कार 42 पीएस की पावर के साथ 110 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करती है. इसके अलावा इस कार में 3.3 किलोवॉट का चार्जर दिया गया है जिसकी मदद से यह कार 5 घंटों में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.

वहीं इसे फुल चार्ज होने में करीब 7 घंटों का समय लगता है. हालांकि 7.4 किलोवॉट के एसी फॉस्ट चार्जर की मदद से इस कार को 0 से 80 फीसदी तक महज 2.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है.

कंपनी के मुताबिक, यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 230 किमी की रेंज प्रदान करती है. एमजी कॉमेट ईवी में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टर्न बॉय टर्न नेविगेशन, रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट के साथ वेदर इंफोर्मेंशन देने वाला फीचर दिया हुआ है.

यह भी पढ़ें:-

कितने डाउन पेमेंट पर आपकी हो जाएगी Mahindra Bolero? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI