Mercedes Benz Cars: मर्सिडीज-बेंज ने दो नई कारों की लॉन्चिंग के साथ अपने पोर्टफोलियो को और भी बेहतर कर लिया है. लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी ने एस63 ई परफॉर्मेंस (S63 E Performance) और GLS मेबैक 600 फेसलिफ्ट (GLS Maybach 600 facelift) को लॉन्च किया है.

S 63 ई परफॉर्मेंस (S63 E Performance)

मर्सिडीज-बेंज की S Class गाड़ियों में नई S63 AMG सबसे फास्ट कारों में से एक है. इस कार के फ्रंट में एक AMG 4.0-लीटर V8 बाइ टर्बो इंजन लगा है और इसके रियर एक्सेल में इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है. इन दोनों से मिलकर 802 hp की पावर जेनेरेट होती है. इस कार में लगा ये इंजन इसे बाकी सुपरकारों के मुकाबले ज्यादा पावरफुल बनाता है.

भारत में कब आएगी S63?

मर्सिडीज-बेंज की इस कार की बात करें, तो इसके Edition 1 के लिमिटेड मॉडल ही भारतीय बाजार में आएंगे, जिनका पेंटवर्क MANUFAKTUR अल्पाइन ग्रे सॉलिड होगा. इस कार में 21-इंच के फोर्ज्ड व्हील्स लगे मिलने वाले हैं. साथ ही इस कार में AMG Performance स्टीयरिंग व्हील, 7 AMG डायनेमिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड्स और AMG-स्पेसिफिक डायमंड स्टिचिंग का फीचर भी मिलने वाला है.

S63 E Performance की कीमत?

S63 E परफॉर्मेंस 3.3 करोड़ रुपये की कीमत के साथ मार्केट में आई है जबकि इसके Edition 1 की कीमत 3.8 करोड़ रुपये से शुरू है. भारत में बिकने वाली मर्सिडीज-बेंज की S-Class गाड़ियों में ये सबसे ज्यादा महंगी कार हो सकती है.

GLS मेबैक 600 फेसलिफ्ट (GLS Maybach 600 facelift)

मर्सिडीज-बेंज ने एक और लग्जरी कार GLS मेबैक 600 के फेसलिफ्ट मॉडल को मार्केट में उतारा है. इस नई मेबैक में रेडिएटर ग्रिल को जोड़ा गया है. इस बड़ी लग्जरी एसयूवी में 22 और 23 इंच के मेबैक-स्पेसिफिक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.

कार का पावरफुल इंजन और कीमत

GLS मेबैक 600 फेसलिफ्ट में 4.0-लीटर, V8 इंजन लगा है, जिसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनेरेटर टेक्नोलॉजी भी लगी है. साथ ही ADAS लेवल 2 को भी जोड़ा गया है. इस कार में पीछे की तरफ रेफ्रिजरेटेड कंपार्टमेंट भी दिया गया है. मार्सिडीज की इस कार में स्प्लिट सीट्स लगी हैं और एक टेबल भी इस कार में दी गई है. मर्सिडीज-बेंज की इस बड़ी एसयूवी की कीमत 3.35 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें

Renault New EV: रेनॉ की नई Hot-Hatch इलेक्ट्रिक कार हुई पेश, 380 किलोमीटर की मिलेगी रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI