Renault New Electric Car: रेनॉ ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सात कारें उतारने का प्लान बनाया है. रेनॉ की गाड़ियों की टक्कर चीन की कार निर्माता कंपनियों से है. रेनॉ इन सात प्रीमियम कारों के साथ मार्केट में अपने शेयर को बढ़ाना चाहती है. अगले 6 से 7 सालों में रेनॉ इन सभी सात कारों को मार्केट में लॉन्च कर देगी.

Alpine A290 हुई मार्केट में पेश

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी ने इन सात प्रीमियम कारों के सेगमेंट में से पहली कार को बाजार में पेश कर दिया है. ये नई कार अल्पाइन ए290 (Alpine A290) है. ये नई इलेक्ट्रिक हॉट-हैच नई रेनॉ 5 E-Tech पर बेस्ड है. इन नई सात कारों के सेगमेंट में अल्पाइन A110 स्पोर्ट्स कार भी शामिल है.

Alpine A290 का पावरफुल पावरट्रेन

अल्पाइन A290 चार ट्रिम ऑप्शन्स के साथ आ रही है, जो कि दो अलग से पावर ब्रैकेट्स में भी विभाजित है. फ्रंट में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से GT और GT प्रीमियम 174 bhp की पावर देती है और 284 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. 

वहीं GTS और GT परफॉर्मेंस 215 bhp की पावर देगी और 300 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा. साथ ही  ये 6.4 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार भी पड़ लेगी. वहीं अल्पाइन कार्स का दावा है कि इस कार में 52 kWh की बैटरी लगी है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 380 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.

अल्पाइन A290 में ये है खास

अल्पाइन A290 में लगा स्टीयरिंग व्हील फॉर्मूला 1 कार की तरह होगा. कार में थ्री-सीट लेआउट के साथ सेंट्रल ड्राइविंग पोजिशन दी जाएगी. इस कार का डिजाइन स्पोर्टी लुक में है. इस कार में 10-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी मिल सकती है, जो कि ड्राइवर के डिजिटल गॉय क्लस्टर से जुड़ी हो सकती है. साथ ही इसकी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ कई गूगल सर्विसेज भी दी गई हैं.

अल्पाइन A290 की क्या होगी कीमत?

अल्पाइन कार्स की इस गाड़ी में मोबाइल फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है. इस कार के इंटीरियर में हर चीज को ड्राइवर से कनेक्ट करते हुए लगाया गया है. इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ ही कॉकपिट भी दी गई है. इस कॉकपिट में Overtake बटन के साथ ही Recharge बटन भी साथ में दिया गया है, जिससे रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग के लेवल को एडजस्ट किया जा सकता है. अल्पाइन A290 की कीमत की बात करें, तो इस कार की कीमत 35 लाख रुपये के करीब हो सकती है.

ये भी पढ़ें

Car Price: जल्दी खरीद लें कार, बढ़ने वाले हैं दाम! 25 हजार रुपये तक का हो सकता है इजाफा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI