Maruti Jinmy Unveiled: काफी इंतजार के बाद ऑटो एक्सपो इंडिया में आखिकार मारुति ने अपनी 5 डोर जिम्नी को पेश कर दिया. इसका इंतजार काफी समय से हो रहा था. मारुति देश में इस कार की बिक्री नेक्सा प्लेटफॉर्म के जरिए करेगी. वहीं मारुति की ये कार महिंद्रा की थार को सीधी टक्कर देगी. आगे हम मारुति जिम्नी में दी जाने वाली खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं.


मारुति जिम्नी डिजाइन


मारुति की ये ऑफ रोड 4x4 कार पैक्ड अंदाज में सड़कों पर उतरेगी. इसमें पांच दरवाजे होंगे, जिसकी वजह से ये कार बाकियों के मुकाबले ज्यादा सहूलियत वाली होगी. मारुति जिम्नी का डिजाइन काफी आकर्षक है. जो मारुति की बाकी कारों की तरह ही मारुति की गाड़ियां पसंद करने वालों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकता है. मारुति की ये कार काफी समय से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गयी थी. 


मारुति जिम्नी इंजन


मारुति जिम्नी को काफी बदलाव के साथ पेश किया गया है. जिसके लिए इसके स्टेयरिंग व्हील को एक अलग अंदाज में पेश किया गया है. जिम्नी में 1.5L पेट्रोल इंजन दिया जायेगा. जो हाइब्रिड के साथ 102bhp की अधिकतम पावर और 130Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगा. इस कार में 4-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) और 5-स्पीड मैनुएल (MT) गिरयबॉक्स दिया जायेगा. ऑफरोडिंग के लिए ये कार जबरदस्त एक्सपीरिएंस का अनुभव कराएगी.


मारुति जिम्नी कीमत


ऑफरोडिंग सडकों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी इस कार का ग्राउंड क्लीरिएंस भी शानदार होगा. मारुति अपनी इस कार को बेहतर बजट के साथ पेश करने की कोशिश करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक इसकी पहुंच बनायीं जा सके.


अन्य विकल्प


मारुति की इस 5 डोर जिम्नी कार का भारत में सीधा मुकाबला महिंद्रा एंड महिंद्रा की देश में काफी पसंद की जाने वाली महिंद्रा थार से होगा.


यह भी पढ़ें-


Auto Expo 2023: BYD ने बढ़ाई बेकरारी, एक कार लॉन्च की और दूसरी इलेक्ट्रिक सेडान की झलक दिखा दी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI