सरकार की नई GST कटौती का सीधा असर कारों की कीमतों पर पड़ा है. अब बाजार में कई पॉपुलर मॉडल पहले से सस्ते हो गए हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. खासकर Maruti, Tata और Mahindra जैसी कंपनियों की गाड़ियां अब और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो रही हैं. इसके अलावा Skoda, Hyundai और Toyota जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारों की कीमतों में कटौती की है. इस वजह से छोटे हैचबैक से लेकर बड़ी SUVs तक सभी सेगमेंट में ग्राहकों को फायदा मिल रहा है.
Maruti और Tata की गाड़ियां हुईं किफायती
- Maruti Suzuki ने अपनी किफायती कारों की कीमतों में कमी की है. Alto K10 अब पहले से सस्ती हो गई है और इसकी कीमत में लगभग 40,000 से 50,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. WagonR की एंट्री-लेवल वेरिएंट भी 60,000 से ज्यादा सस्ती हो गई है. वहीं Tata Motors की Tiago हैचबैक को भी GST कट का लाभ मिला है, जिससे यह अब और भी ज्यादा बजट फ्रेंडली हो गई है.
Mahindra की SUVs पर भारी बचत
- SUV सेगमेंट में Mahindra की Bolero और Bolero Neo ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा दे रही हैं. इनकी कीमतों में करीब 1.27 लाख रुपये तक की गिरावट आई है. इसके अलावा Mahindra की नई XUV 3XO भी काफी बेहतर डील बन गई है. पेट्रोल मॉडल पर लगभग 1.4 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट पर 1.56 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है.
Skoda, Hyundai और Toyota भी पीछे नहीं
- प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो Skoda की Kodiaq, Slavia और Kushaq जैसी कारें अब 63,000 से लेकर 3.28 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं. Hyundai ने भी अपनी पॉपुलर गाड़ियों जैसे Creta और Venue पर कीमतें घटा दी हैं, जिससे ये और भी किफायती हो गई हैं. Toyota की Fortuner, Legender और Innova Crysta पर भी बड़ी बचत का मौका मिल रहा है, जिससे यह ब्रांड अब ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाने की तैयारी कर रहा है.
किन कार सेगमेंट्स को मिला फायदा?
- GST कट का फायदा सबसे ज्यादा उन कारों को मिला है जिनकी इंजन क्षमता 1,500 सीसी तक है. इसमें सब-4 मीटर पेट्रोल और डीजल कारें शामिल हैं. वहीं 1,500 सीसी से ज्यादा इंजन वाली SUVs की कीमतों में भी कमी देखी गई है. हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऑटो कंपनियों के ट्रांसपोर्ट खर्च और डीलर के मुनाफे की वजह से यह फायदा पूरी तरह से ग्राहकों तक नहीं पहुंच पाता. फिर भी कारों की कीमतों में लगभग 9% तक की कमी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: नए GST स्लैब से कितनी महंगी हुई Royal Enfield की 650cc बाइक्स? यहां जानिए डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI