मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में जल्द ही एक नई हाइब्रिड एसयूवी पेश करने का प्लान बना रही है. यहां हम मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की बात कर रहे हैं, जिसे 10 लाख रुपये से कम शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. 

Maruti Suzuki Fronx Hybrid का डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह आकर्षक होने वाला है, जिसमें कुछ नए अपडेट्स मिलने की उम्मीद है. इसका फ्रंट फेसिया ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड होगा. इसमें स्लिम LED डीआरएल, बंपर पर हेडलैम्प्स और क्रोम-एक्सेटेंड बड़े NEXwave ग्रिल शामिल होंगे.

Maruti Suzuki Fronx Hybrid में मिलेंगे ये फीचर्स

इसे कूप जैसी स्लोपिंग रूफलाइन, 16-इंच मशीन-फिनिश्ड अलॉय व्हील्स और 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस होगा, जो इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी लुक देगा. रियर में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर डिजाइन को और ज्यादा आकर्षक बनाएंगे. नए ड्यूल-टोन रंग ऑप्शन भी बदलाव का हिस्सा होंगे. 

Maruti Suzuki Fronx Hybrid मॉडल कई मॉडर्न फीचर्स से लैस होगी. इसमें 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिल सकता है. अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट और सुजकी कनेक्ट के 40 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्श शामिल हो सकते हैं. 

Maruti Suzuki Fronx Hybrid का पावरट्रेन 

Maruti Suzuki Fronx Hybrid में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप मिलेगा, जो कि बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस देगा. यह खासतौर पर सिटी ड्राइविंग में अच्छी परफॉर्मेंस दे सकता है.

मारुति फ्रॉन्क्स के मौजूदा मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड में 35 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज मिलने की उम्मीद है. ऐसे में यह गाड़ी भारत की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी बन सकती है. 

यह भी पढ़ें:-

आ गई नई Honda Shine 100 DX, कब से बुकिंग होगी शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI