लंबे इंतजार के बाद Tesla ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Model Y की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने बुकिंग की सुविधा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है और शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है.
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप सिर्फ 22,220 देकर इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं. यह बुकिंग पैन इंडिया उपलब्ध है और शुरुआत में कुछ प्रमुख शहरों को डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी.
कौन-कौन से वेरिएंट्स उपलब्ध हैं?
- Tesla Model Y भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. पहला है Rear-Wheel Drive (RWD), जिसकी WLTP रेंज 500 किलोमीटर है और ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है. दूसरा वेरिएंट है Long Range RWD, जिसकी WLTP रेंज 622 किलोमीटर है, और यह महज 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है और इसकी कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
डिजाइन और टेक्नोलॉजी में क्या है खास?
- डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में Tesla Model Y एक मिनिमलिस्ट और डिजिटल इंटीरियर के साथ आती है, जिसमें 19-इंच के क्रॉसफ्लो अलॉय व्हील्स, 6 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शंस और फुली डिजिटल ड्राइविंग एक्सपीरियंस शामिल हैं. इस कार में Tesla की प्रीमियम Full Self-Driving (FSD) टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है, जिसे 6 लाख एक्स्ट्रा चार्ज पर जोड़ा जा सकता है.
सबसे पहले कहां होगी डिलीवरी?
- डिलीवरी को लेकर Tesla India ने स्पष्ट किया है कि पहले चरण में यह SUV मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी. फेज-2 की डिलीवरी अन्य शहरों में की जाएगी, जिसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.
बुकिंग प्रक्रिया
बुकिंग प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और दो चरणों में भुगतान करना होगा. पहले चरण में 22,220 रुपये का नॉन-रिफंडेबल भुगतान करना होता है और इसके 7 दिनों के भीतर 3,00,000 रुपये का दूसरा भुगतान करना होगा, जो कि नॉन-रिफंडेबल है. इन दोनों भुगतानों में TCS (Tax Collected at Source) शामिल होता है. बुकिंग के लिए इच्छुक ग्राहक Tesla की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जल्द नीलाम होगी Dua Lipa की Porsche 911 GT3 RS, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI