भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इस समय एसयूवी का दबदबा भले ही कायम है, लेकिन फैमिली कार खरीदारों के बीच MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) का क्रेज अभी भी बरकरार है. 2025 के वित्त वर्ष में एमपीवी सेगमेंट की हिस्सेदारी करीब 10% रही और आने वाले सालों में ये और बढ़ने वाली है. अब बड़ी खबर ये है कि Maruti Suzuki, Hyundai और Nissan जैसी कंपनियां आने वाले दो से तीन वर्षों में भारतीय बाजार में चार नई MPV लॉन्च करने जा रही हैं. इन नई एमपीवी में इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और पेट्रोल इंजन के विकल्प होंगे. आइए विस्तार से जानते हैं.

Continues below advertisement

Maruti YMC 

  • मारुति एक इलेक्ट्रिक एमपीवी पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम ‘YMC’ रखा गया है. इसे Kia Carens EV को टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे सितंबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. YMC में दो बैटरी विकल्प- 49 kWh और 61 kWh LFP होंगे. इनके साथ 142 hp और 172 hp की पावर और 192.5 Nm का टॉर्क मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इसका टॉप वेरिएंट करीब 475 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. इसके साथ ही, Toyota-बैज वाली एक समान मॉडल भी कुछ महीनों बाद लॉन्च हो सकती है.

 Maruti YDB

  • Maruti अपनी दूसरी नई एमपीवी के रूप में YDB कोडनेम वाली एक सब-4 मीटर MPV ला रही है. ये जापान में पॉपुलर Suzuki Solio पर बेस्ड होगी. इसे खास तौर पर अर्बन फैमिली कार के रूप में डिजाइन किया गया है. YDB में Maruti का नया Z12E 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसके साथ कंपनी सीरीज हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी पेश करेगी, जो इसे माइलेज के मामले में बेहद किफायती बनाएगी. इसे 2027 में लॉन्च किया जा सकता है.

 Hyundai Stargazer

  • वैश्विक स्तर पर Hyundai तीन MPV- Stargazer, Custo/Custin और Staria लॉन्च करने जा रही है. इनमें से सबसे छोटी और सबसे बेहतर MPV Stargazer है, जिसे मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों के लिए तैयार किया गया था. अब Hyundai इसे भारत में अगली पीढ़ी के मॉडल के रूप में 2027 में पेश कर सकती है. ये नई Creta (2028) वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. Stargazer में 6 और 7-सीटर विकल्प, एडवांस कनेक्टेड कार फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर दिए जाने की उम्मीद है.

Nissan

  • Nissan की पहली MPV Evalia भारतीय बाजार में सफल नहीं रही थी क्योंकि ये आकार में बड़ी और महंगी थी, लेकिन अब कंपनी MPV सेगमेंट में एक बार फिर नई रणनीति के साथ लौटने जा रही है. इस बार Nissan एक किफायती और कॉम्पैक्ट MPV ला रही है जो Renault Triber पर बेस्ड होगी. दरअसल, Nissan अपने पार्टनर Renault के ट्राइबर मॉडल का री-बैज्ड वर्जन भारत में लाने की योजना बना रही है. टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे फरवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा. इसमें वही इंजन और फीचर्स होंगे जो ट्राइबर में मिलते हैं, लेकिन डिजाइन और ब्रांडिंग में फर्क होगा.

ये भी पढ़ें: नई Tata Sierra होगी और भी एडवांस्ड, पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक – तीनों वेरिएंट्स में आएगी ये पावरफुल SUV

Continues below advertisement

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI