टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी आइकॉनिक SUV Tata Sierra को नए रूप में वापस लाने जा रही है. ये वही सिएरा है, जिसने 90 के दशक में अपने स्टाइल और दमदार लुक से लोगों का दिल जीत लिया था. अब इसे एक मॉडर्न, टेक्नोलॉजी-फोकस्ड और पावरफुल SUV के रूप में दोबारा पेश किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये SUV आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय सड़कों पर नजर आ सकती है. 

Continues below advertisement

Grand Vitara और Seltos से होगा मुकाबला

  • नए जमाने की Tata Sierra को भारतीय बाजार के सबसे competitive SUV सेगमेंट में उतारा जाएगा. इसका सीधा मुकाबला Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Skoda Kushaq, VW Taigun, Toyota Hyryder और Honda Elevate जैसी गाड़ियों से होगा. इस SUV की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इसे तीन अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन – पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक में लॉन्च किया जाएगा. इससे ये ग्राहकों को अलग-अलग जरूरतों और बजट के अनुसार ज्यादा विकल्प देगी.

इंजन और पावर

  • टाटा सिएरा का डीजल वर्जन, हैरियर के ही इंजन से लैस होगा. इसमें 2.0-लीटर Kryotec इंजन मिलने की उम्मीद है जो 170 बीएचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा. पेट्रोल वर्जन की बात करें तो शुरुआत में इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाएगा. कंपनी बाद में इसका 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है, जो 170 बीएचपी की पावर और 280 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा. Tata Sierra EV में संभवतः Harrier EV से लिया गया पावरट्रेन इस्तेमाल किया जाएगा. उम्मीद है कि ये वर्जन एक बार चार्ज होने पर लगभग 500 किमी की रेंज देगा, जिससे ये एक लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक SUV साबित होगी.

Tata Sierra का नया इंटीरियर

  • नई Tata Sierra का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक बनाया गया है. इस बार SUV में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है. इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मुख्य टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक थर्ड डिस्प्ले स्क्रीन पैसेंजर के लिए शामिल है. ये सेटअप कार के अंदर एक मॉडर्न और लग्जरी फील देता है.
  • Tata Sierra में ड्राइविंग को आसान और आरामदायक बनाने के लिए कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay की सुविधा है, जिससे स्मार्टफोन आसानी से कनेक्ट किए जा सकते हैं. साथ ही इसमें OTA (Over-The-Air) अपडेट सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे सिस्टम को बिना सर्विस सेंटर जाए अपडेट किया जा सकेगा. इसके अलावा वायरलेस चार्जर की सुविधा दी गई है ताकि चार्जिंग के लिए केबल की जरूरत न पड़े. 360-डिग्री कैमरा से पार्किंग और ड्राइविंग के दौरान पूरी विजिबिलिटी मिलती है.

सेफ्टी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस

  • सुरक्षा के लिए Tata Sierra में लेवल-2 ADAS सेफ्टी सिस्टम दिया गया है, जो ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाता है. इसमें मल्टी-एयरबैग सेटअप और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. साथ ही फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील ड्राइविंग को स्पोर्टी और कम्फर्टेबल फील कराता है.

संभावित कीमत और लॉन्च डिटेल्स

  • Tata Motors ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि नई Tata Sierra की शुरुआती कीमत लगभग 16 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 25 लाख तक जा सकती है. कंपनी इसे 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-

लॉन्च के 1 महीने बाद ही महंगी हो गई Maruti Victoris, जानें किन गाड़ियों को देती है टक्कर? 

Continues below advertisement


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI