नई दिल्लीः भारतीय वाहन निर्माता कंपनियों ने मार्च के साथ खत्म हुए वित्त वर्ष में बाजार में काफी उछाल दर्ज किया है. बीते वित्त वर्ष में भारतीय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में काफी उछाल देखा गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी प्रमुख कंपनियों ने एक साल पहले की तुलना में दोगुना से अधिक बिक्री दर्ज की है.


मारुति सुजुकी की बिक्री में उछाल


दरअसल नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही भारतीय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना बीते साल का बिक्री का आंकड़ा जारी किया है. जिसमें कंपनी की ओर से बताया गया है कि कंपनी ने मार्च में एक लाख 67 हजार 14 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. इसकी तुलना अगल बीते साल 2020 मार्च महीने में 83 हजार 792 यूनिट्स की बिक्री से करें तो उससे दोगुनी है.


वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में भी इस साल मार्च महीने में उठाल देखा गया है. बीते साल मार्च महीने में जहां बिक्री का आंकड़ा 6 हजार 679 तक ही पहुंचा था, वह इस साल मार्च महीने में 40 हजार 403 के आंकड़े के पार पहुंच गया है.


लोगों ने LTC योजना के तहत लिया लाभ


फिलहाल मारुति या टाटा मोटर्स के लिए कार की बिक्री में हुई यह वृद्धि एक बड़ा आश्चर्य नहीं है. बीते साल कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की शुरुआत से पहले भी इनकी बिक्री में भारी उछाल देखा गया था. मार्च में ऑटो क्षेत्र की बिक्री में हुई इस वृद्धि के पीछे इस तथ्य को भी जोड़ा जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों ने 31 मार्च की समय सीमा से पहले leave travel concession (LTC) का लाभ प्राप्त करने के लिए कार खरीदने के लिए एप्लाई किए था.


इसे भी पढ़ेंः
पाक की अदालत ने टिकटॉक से हटाया प्रतिबंध, अथॉरिटीज से कहा- सुनिश्चित करें ना हो 'अनैतिक चीजें' अपलोड


भारत से व्यापारिक संबंध शुरू करने के फैसले पर पाकिस्तान सरकार ने लिया यू-टर्न


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI