Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी ने अपनी दो पॉपुलर कारों के दाम में बढ़ोतरी की है. कार निर्माता कंपनी ने ग्रैंड विटारा सिग्मा और स्विफ्ट की कीमत को बढ़ा दिया है. मारुति सुजुकी की स्विफ्ट (हैचबैक) में 25 हजार रुपये की बढ़त की गई है और फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड विटारा सिग्मा की कीमत को 19 हजार रुपये बढ़ाया गया है. मारुति सुजुकी ने पहले ही बताया था कि लागत मूल्य में बढ़ोतरी के चलते अप्रैल महीने में कारों के दाम बढ़ाए जाएंगे.


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सिग्मा की नई कीमत जानें


मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा एसयूवी के एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट की कीमत में 19 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ग्रैंड विटारा के इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 10.76 लाख रुपये थी. कार निर्माता कंपनी के कीमत में इजाफा करने के बाद नई एक्स-शोरूम प्राइस 10.95 लाख रुपये हो गई है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के बाकी वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ग्रैंड विटारा के टॉप-स्पेक एल्फा प्लस इंटेलीजेंट हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 19.97 लाख रुपये है.




मारुति सुजुकी स्विफ्ट की भी कीमत बढ़ी


कार निर्माता कंपनी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के दाम में भी इजाफा किया है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में 25 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.03 लाख रुपये के बीच थी. स्विफ्ट के वेरिएंट की कीमत में हुई बढ़ोतरी को 10 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. हालांकि अभी कंपनी ने ये खुलासा नहीं किया है कि ये बढ़ोतरी किस वेरिएंट की कीमत में की गई है. वहीं मारुति सुजुकी का फेसलिफ्ट वर्जन इस साल के आखिर तक मार्केट में आ सकता है.


मारुति सुजुकी ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में अपनी कारों की कीमत में इजाफा किया था. कंपनी ने बढ़ती प्रोडक्शन कॉस्ट को संभालने के लिए कारों की दरों में बढ़ोतरी की थी.


ये भी पढ़ें


EV Sales in India: भारत में तेजी से ईवी को अपना रहे हैं लोग, पिछले महीने हुई इतनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI