Maruti Suzuki Fronx Discount Offers in March 2024: मारुति सुजुकी, एरिना और नेक्सा प्रोडक्ट लाइनअप पर इस महीने भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये बेनिफिट नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और एक्सेसरी छूट के रूप में मिल रहे हैं, और ये ऑफर इस महीने तक ही वैध हैं.


कितना है डिस्काउंट?


इस खबर में हम आपको फ्रोंक्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताने वाले हैं. मार्च में फ्रोंक्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 77,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन पर 60,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट छूट, 7,000 रुपये की दी जा रही है.


वहीं नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आने वाले वेरिएंट पर पर 10,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है. 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.


मारुति फ्रोंक्स पॉवरट्रेन


मारुति फ्रोंक्स कंपनी की बलेनो पर बेस्ड एक कूप SUV है, जो दो पावरट्रेन ऑप्शंस में उपलब्ध है. जिसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है. यह इंजन क्रमशः 89bhp पॉवर और 113Nm टॉर्क, जबकि टर्बो इंजन 99bhp पॉवर और 148Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल हैं.


मारुति फ्रोंक्स फीचर्स 


मारुति फ्रोंक्स के प्रमुख फीचर्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. इसके अलावा फ्रोंक्स में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस मिलता है.


किससे होता है मुकाबला


मारुति फ्रोंक्स का मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी कारों से होता है. दोनों में ही एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और दोनों में मैनुअल के साथ एएमटी का ऑप्शन मिलता है. ये दोनों कारें सीएनजी के ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है. हुंडई एक्सटर और टाटा पंच दोनों की एक्स शोरूम कीमतें 6 लाख रुपये से शुरू होती हैं.


यह भी पढ़ें -


हुंडई क्रेटा एसयूवी के वेटिंग पीरियड में आई कमी, जानिए अब डिलीवरी के लिए कितना करना पड़ेगा इंतजार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI