Hyundai Creta Waiting Period: हुंडई इंडिया ने हाल ही में देश में क्रेटा एसयूवी का परफार्मेंस सेंट्रिक एन लाइन वर्जन लॉन्च किया है. इसके लॉन्च के बाद, मार्च 2024 में इस एसयूवी के स्टैंडर्ड वर्जन के लिए वेटिंग पीरियड में काफी कमी देखी गई है. 


वेरिएंट्स और वेटिंग पीरियड


हुंडई क्रेटा सात वेरिएंट्स, ई, ईएक्स, एस, एस(ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स(ओ) में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है. इसके मौजूदा डिलीवरी टाइमलाइन की बात करें तो एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट पर 8 से 16 सप्ताह का वेटिंग पीरियड होता है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट के लिए बुकिंग के दिन से 20 से 26 सप्ताह तक के लिए अधिकतम वेटिंग पीरियड दिया जाता है. 


डीलरशिप पर चेक करें वेटिंग पीरियड डिटेल


हालांकि, यह वेटिंग पीरियड अस्थायी है और ग्राहकों के चुने गए वेरिएंट, पावरट्रेन और कलर ऑप्शंस के आधार पर अलग अलग हो सकती है. इसके अलावा, डीलरशिप, एरिया और स्टॉक की उपलब्धता जैसे कारक भी इसके वेटिंग पीरियड में भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए, यदि आप वेटिंग पीरियड की सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके लिए अपने निकटतम अधिकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. 


हुंडई क्रेटा पॉवरट्रेन


क्रेटा में पावर के लिए तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. इन इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. क्रेटा अपने हाल ही में लॉन्च किए गए एन लाइन मॉडल के साथ डीसीटी यूनिट और 6-स्पीड मैनुअल (खास तौर पर क्रेटा एन लाइन के लिए) के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन को शेयर करती है. भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और एमजी एस्टर से होता है.


यह भी पढ़ें - 


हुंडई क्रेटा एन लाइन चुनें या किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI