देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी मिड साइज सेडान कार Ciaz ने 2014 में बाजार में आने के बाद से तीन लाख यूनिट्स की कुल बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है. मारुति सुजुकी सियाज सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस है, जो फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाती है. इसकी कीमत दिल्ली (एक्स शोरूम) 8.72 लाख रुपये से 11.71 लाख रुपये तक है. 


सेडान सेगमेंट में हुई कामयाब
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 2014 में पेशकश के बाद से सियाज ने सबसे ज्यादा कॉम्पीटीशन वाले सेडान सेगमेंट में शानदार सफलता हासिल की है. इसी की बदौलत ये कार तीन लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार कर पाई है. 


शानदार फीचर्स से है लैस
Maruti Suzuki Ciaz में एक अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रिल, स्लीक बंपर और DRL के अलावा LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं. कार में स्टीरिंग व्हील से लेकर डोर हैंडल्स, AC नॉब और पार्किंग ब्रेक लीवर जैसी जगहों पर क्रोम का यूज किया गया है. इंटीरियर की बात करें तो इसमें 4.2 इंच का मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), रियर AC वेंट्स, फ्रंट व रियर आर्मरेस्ट, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और अडजस्टेबल ORVMs जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.


इनसे है मुकाबला
Maruti Suzuki Ciaz का भारत में Honda City और Hyundai Verna जैसी कारों से मुकाबला है. सेडान सेगमेंट इन कारों को भी खूब पसंद किया जाता है. लेकिन सियाज ने तीन लाख यूनिट्स की सेल करके सेडान सेगमेंट में खुद को साबित किया है. 


ये भी पढ़ें


Ford India Cease Manufacturing: Ikon से लेकर EcoSport तक, जानिए Ford India ने कहां खाई मात


बड़ी फैमिली कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो रुक जाएं, तहलका मचाने आ रही हैं ये 6-7 सीटर कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI