Best Selling Car in May: मई 2023 के कार सेल्स रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी के एक मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. यह कार पिछ्ले कुछ महीनों से अन्य कारों के मुकाबले कम बिक्री दर्ज कर रही थी. लेकिन पिछले महीने इसने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक मारुति वैगन आर और स्विफ्ट को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया. मई में पूरे देश में कुल 334,800 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई है, और टॉप सेलिंग 10 कारों में से 7 मारुति सुजुकी की हैं. जिस कारण कंपनी एक बार फिर सबसे ज्यादा कार बेचने के मामले में पहले पायदान पर रही. तो आइए जानते हैं पिछले महीने किस कार की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. 


बेस्ट सेलिंग कार: मई 2023


मई 2023 में मारुति सुजुकी की बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. जबकि अप्रैल 2023 में यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. पिछले महीने के दौरान बलेनो की कुल 18,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि दूसरे नंबर पर कंपनी की ही स्विफ्ट का स्थान आता है, जिसकी 17,300 यूनिट की सेल हुई है. जबकि तीसरा स्थान वैगनआर को हासिल हुआ, जिसकी 16,300 यूनिट बिक्री हुई. सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में कंपनी की ब्रेज़ा, ईको, डिजायर और एर्टिगा भी मौजूद हैं. जबकि हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन और पंच ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है.


 


कैसी है मारुति बलेनो


मारुति सुजुकी बलेनो 5 सीटर लेआउट में सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा जैसे चार ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें एक 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है. पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ सीएनजी में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ पेट्रोल पर 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.


फीचर्स और प्राइस


बलेनो में फीचर्स के तौर पर रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, एलईडी फॉग लैंप्स, सेगमेंट फर्स्ट-हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटस, क्रूज कंट्रोल, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम समेत अन्य कई फीचर्स मिलते हैं, इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.81 लाख रुपये के बीच है. 


टाटा अल्ट्रोज से होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज से होता है, जिसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन, एक डीजल और सीएनजी का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा की नई कूप एसयूवी, हो सकती कंपनी की अगली नई इलेक्ट्रिक कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI