मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को 3 सितंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस  इलेक्ट्रिक कार को ई-विटारा नहीं बल्कि ई-एस्कुडो के नाम के साथ ला सकती है. इस एसयूवी को मूल रूप से ग्लोबली eVX कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था. बाद में इसकी ई-विटारा के नाम से पुष्टि की गई. गाड़ी के पिछले हिस्से पर 'ई-एस्कुडो' बैज दिखाई दिया, जो भारतीय और ग्लोबल मार्केट के लिए संभावित प्रोडक्शन नाम का अब तक का सबसे साफ संकेत देता है. आइए इस कार की रेंज और फीचर्स के बारे में जानते हैं. 

Maruti e-Vitara की रेंज 

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी गाड़ी में LED हेडलाइट्स, DRLs और टेललैंप्स जैसे फीचर्स दे सकती है. इस SUV में 18-इंच व्हील्स और एक्टिव एयर वेंट ग्रिल दी जाएगी, जो एयरोडायनामिक एफिशिएंसी बढ़ाती है. कंपनी ने ई-विटारा में दो बैटरी ऑप्शन दिए जाने की बात कही है. इसमें एक 48.8 kWh बैटरी पैक तो दूसरा 61.1kWh बैटरी पैक होगा. कंपनी की तरफ से 500 किमी रेंज की बात कही गई है, जो कि असली रेंज ड्राइविंग स्टाइल और ट्रैफिक पर निर्भर करती है. 

Maruti e-Vitara के एडवांस फीचर्स

मारुति ई-विटारा में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल फीचर्स जैसे 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किए जाएंगे. यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.

ई-विटारा में कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है. गाड़ी में लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे. SUV में 7 एयरबैग की सुविधा होगी, जिससे ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. विटारा को पांच वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिनमें दो बैटरी पैक ऑप्शन शामिल होंगे. Sigma वेरिएंट 49kWh बैटरी पैक के साथ 18 लाख (एक्स-शोरूम) की अनुमानित कीमत पर आएगा, जबकि Delta वेरिएंट 49kWh बैटरी के साथ 19.5 लाख में मिलेगा. 

यह भी पढ़ें:-

Mahindra BE 6 और XEV 9e के नए वैरिएंट होंगे लॉन्च, मिलेगी 656Km तक की रेंज, जानें और क्या होगा खास 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI