महिंद्रा BE 6 और XEV 9e की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए इनके और भी नए वैरिएंट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी पहले ही Pack Two B79 वैरिएंट्स पेश कर चुकी है. अब वह Pack Three और Pack Three Select नाम से नए ट्रिम लेवल्स पर काम कर रही है. इन नए वैरिएंट्स से ग्राहकों को और ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे और कंपनी की EV लाइन-अप और भी मजबूत होगी.
कितने वैरिएंट्स आएंगे?
- दरअसल, हाल ही में लीक हुए एक होमोलोगेशन दस्तावेज से पता चला है कि महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के लिए चार नए वैरिएंट्स तैयार कर रही है. इनमें Pack Three और Pack Three Select जैसे नए ट्रिम्स होंगे, जो अलग-अलग बैटरी विकल्पों के साथ पेश किए जाएंगे.
- पहले Pack Two ट्रिम में केवल 59 kWh की बैटरी दी गई थी. बाद में कंपनी ने ग्राहकों की मांग को देखते हुए इसमें बड़ा 79 kWh बैटरी पैक जोड़कर नया B79 वेरिएंट लॉन्च किया. अब यही रणनीति Pack Three और Select ट्रिम्स पर भी लागू की जा रही है.
बड़ी बैटरी का विकल्प और लंबी रेंज से मिलेगा फायदा
- Pack Three Select ट्रिम को अब एक नया 79 kWh बैटरी पैक (B79) मिलेगा, जिसकी मदद से BE 6 और XEV 9e में 656 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकेगी. यह भारत की सबसे लंबी रेंज देने वाली EVs में से एक बन सकती है. वहीं दूसरी ओर, Pack Three ट्रिम को एक छोटा 59 kWh बैटरी पैक (B59) विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा. इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार वैरिएंट चुनने की सुविधा मिलेगी.
बाजार में इनसे होगा सीधा मुकाबला
Mahindra BE 6 और XEV 9e के नए वेरिएंट्स अब भारतीय EV बाजार में Skoda Kodiaq EV (अपकमिंग), Hyundai Ioniq 5, BYD Seal, Tata Harrier EV और MG ZS EV जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI