Maruti Baleno Safety Ratings: मारुति सुजुकी की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक Baleno ने भारत NCAP (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. यह सेफ्टी रेटिंग इस बात का प्रमाण है कि मारुति अब अपने वाहनों में सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है, और डिजायर के बाद बलेनो इसका मजबूत उदाहरण बनकर सामने आई है.

क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग

मारुति बलेनो के क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग वाले वेरिएंट ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 26.52 पॉइंट हासिल किए, जबकि साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 16 में से 14.99 पॉइंट मिले. वहीं, 2 एयरबैग वाले वेरिएंट को एडल्ट सेफ्टी में 24.04 पॉइंट और साइड टेस्ट में 12.50 पॉइंट प्राप्त हुए. दोनों ही वेरिएंट्स ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में समान रूप से 49 में से 34.81 पॉइंट हासिल किए, जिसमें ISOFIX एंकरेज और डमी परफॉर्मेंस को समान रेटिंग मिली.

6 एयरबैग वेरिएंट को बेहतर इसलिए माना गया क्योंकि इसमें कर्टेन और थोरैक्स एयरबैग्स हैं, जो साइड क्रैश में एक्स्ट्रा सुरक्षा देते हैं. इस वेरिएंट ने साइड बैरियर टेस्ट में 90% से ज्यादा अंक हासिल किए, जिससे यह निष्कर्ष निकलता है कि सुरक्षा के लिहाज से यह ज्यादा सक्षम है.

सेफ्टी टेक्निक

सेफ्टी टेक्निक की बात करें तो ESC, Pedestrian safety measures और सीट बेल्ट रिमाइंडर दोनों ही वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर्स हैं. इन सभी की टेस्टिंग 2024 में की गई थी और परिणाम 2025 में जारी किए गए. दोनों वेरिएंट्स (AGS और MT) का वजन 1,220 किलोग्राम था और इन पर समान रूप से परीक्षण किया गया.

मारुति ग्राहकों को यह संदेश दे रही है कि कंपनी अब सेफ्टी को गंभीरता से ले रही है. अगर आप बलेनो खरीदने की सोच रहे हैं, तो 6 एयरबैग वाला वेरिएंट ज्यादा सुरक्षित और बेहतर विकल्प हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने परिवार के साथ हाईवे पर यात्रा करते हैं.

ये भी पढ़ें: अब चाहकर भी यहां नहीं खरीद सकते नई बाइक और कार! पहले करना होगा ये काम, जानें नियम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI