Mahindra XUV300 Sportz Launch: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा पिछले कुछ समय से लगातार देश में अपने नए मॉडल्स को लॉन्च कर रही है. इसी क्रम में आज कंपनी में अपनी मिड साइज एसयूवी XUV300 का स्पोर्ट्ज (Sportz) वर्जन को लॉन्च कर दिया है. यह एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस की गई है. साथ ही इसमें कुछ नए विज़ुअल एन्हांसमेंट जैसे  नए अलॉय व्हील्स, अंदर और बाहर कंपनी का नया ट्विन-पीक्स लोगो भी दिए गए हैं. महिंद्रा की यह नई एसयूवी हुंडई वेन्यू एन लाइन को सीधी टक्कर देती है. 


कैसा है लुक?


महिंद्रा ने अपनी XUV300 Sportz को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. इसमें ब्लैक एंड रेड के ड्यूल टोन कॉम्बिनेशन के साथ ही ब्लैक-आउट विंग मिरर्स, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ, रेड हाइलाइट के साथ रेडिएटर ग्रिल, मस्कुलर बोनट, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ORVMs, सिल्वर स्किड प्लेट्स, 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेसएक रेक विंडस्क्रीन,दिए गए हैं. साथ ही ऑल-ब्लैक थीम में बदलाव करते हुए इंटीरियर को भी ड्यूल टोन में दिया गया है.  


इंजन 


XUV300 Sportz को पावर देने के लिए माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 130 hp की मैक्सिमम पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस पावरट्रेन के दम पर यह देश की सबसे पॉवरफुल सब-4 मीटर सैगमेंट की कार है. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. इसको तीन वेरिएंट्स W6, W8 और W8 (O) में लॉन्च किया गया है. 


फीचर्स


महिंद्रा XUV300 Sportz में एक बड़ा 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, पार्किंग सेंसर, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्पोर्टी रेड एंड ब्लैक स्टीरिंग व्हील दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें क्रैश सेंसर, 7 एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर, ABS, EBD और रियर-व्यू कैमरा मिलता है. 


कीमत


अलग-अलग वैरिएंट के आधार पर महिंद्रा ने अपनी इस नई एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत को तय किया है. इसके W6 TGDi वेरिएंट को 10.35 लाख रुपये, W8 TGDi वेरिएंट को 11.65 लाख रुपये और W8(0) TGDi को 12.75 लाख रुपये के कीमत पर लॉन्च किया गया है.


यह भी पढ़ें :-


Tata Tiago EV Booking: 'इंतजार की घड़ियां खत्म', बुक कीजिए Tata Tiago EV Car, बुकिंग अमाउंट से लेकर पूरी डिटेल यहां जानिए


Mercedes EQS 580 EV Review: देखिए मेड इन इंडिया मर्सिडीज ईक्यूएस 580 ईवी का फुल रिव्यू, अब नहीं रहेगी रेंज की कोई चिंता


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI