Mahindra XUV 3XO Teaser: महिंद्रा ने XUV 3XO के 30 सेकंड के वीडियो टीजर के साथ आधिकारिक घोषणा के बाद से ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हालांकि, एसयूवी का आधिकारिक लॉन्च 29 अप्रैल को निर्धारित किया गया है. XUV 3XO, XUV300 का सक्सेसर है और इसमें केबिन के बाहर और अंदर कई कॉस्मेटिक अपडेट के दिए गए हैं. आइए जानते हैं ये फीचर्स के मामले में कितनी अलग है.


पैनोरमिक सनरूफ


आधिकारिक टीजर से पता चलता है कि XUV 3XO में सेगमेंट-फर्स्ट डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा. XUV300 में भी सनरूफ दिया गया था, लेकिन यह सिंगल-पैन यूनिट था. इसलिए, XUV 3XO अपने सेगमेंट में यह नया फीचर पाने वाली पहली एसयूवी होगी.


बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम


एक्सयूवी 3XO में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है. इसमें वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलेगी. यह टचस्क्रीन यूनिट ऑल-इलेक्ट्रिक महिंद्रा XUV400 के लेटेस्ट वर्जन के समान है. XUV300 की बात करें तो इसमें स्टैण्डर्ड के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था.


ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर


XUV300 के मौजूदा मॉडल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो काफी पुराना और आउटडेटेड लगता है. हालांकि, XUV 3XO के साथ इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम के साथ 10.25-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश दिया जाएगा, जो कि महिंद्रा XUV400 से लिया गया है.


वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स


एक्सयूवी 3XO को प्रीमियम पेशकश के तौर पर पेश करने के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ पेश किया जाएगा. यह फीचर SUV के टॉप-एंड वेरिएंट के साथ दिया जा सकता है. XUV300 में वेंटिलेटेड सीट नहीं दी गई थी, लेकिन इस सेगमेंट की कई अन्य एसयूवी जैसे कि किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू में यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है. 


वायरलेस चार्जिंग


महिंद्रा XUV 3XO में वायरलेस चार्जर का फीचर मिलेगा, जो XUV300 में नहीं मिलता है. जबकि XUV400 EV में भी यह फीचर उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें - 


Volkswagen Taigun: सस्ते में घर लाएं ये शानदार एसयूवी, फॉक्सवैगन दे रही है लाखों का डिस्स्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI