अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश में हैं जो दमदार फीचर्स से भरपूर हो और साथ ही बजट में भी फिट हो जाए, तो Mahindra XUV 3XO AX5 आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. महिंद्रा ने इस वैरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है, जिससे अब यह और भी किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी SUV बन गई है.

क्यों घटाई गई Mahindra XUV 3XO की कीमत?

  • महिंद्रा ने हाल ही में XUV 3XO सीरीज में तीन नए वैरिएंट्स-REVX M, REVX M (O) और REVX A शामिल किए हैं. REVX A को AX5 और AX5L के बीच में रखा गया है. यह नया वैरिएंट AX5 से ज्यादा फीचर्स ऑफर करता है, लेकिन AX5L जितना महंगा नहीं है. इस वजह से AX5 की कीमत घटाकर कंपनी ने सभी वैरिएंट्स के बीच का फर्क और भी स्पष्ट कर दिया है, ताकि ग्राहक कन्फ्यूजन के बिना सही मॉडल चुन सकें.

इंजन और परफॉर्मेंस

  • Mahindra XUV 3XO अब तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 109 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा विकल्प 1.2 लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 129 bhp की पावर और 230 Nm का टॉर्क देता है. तीसरा विकल्प 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 115 bhp की ताकत और 300 Nm का दमदार टॉर्क जनरेट करता है. इन सभी इंजन वेरिएंट्स के साथ ग्राहक को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जिससे वे अपनी ड्राइविंग स्टाइल और जरूरत के अनुसार ट्रांसमिशन चुन सकते हैं.

AX5 वेरिएंट में क्या-क्या खास है?

  • अगर हम Mahindra SUV के AX5 वेरिएंट की बात करें, तो इसमें कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं जो इसे इस सेगमेंट में और भी बेहतर बनाते हैं. इसमें एक शानदार इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं. सुरक्षा के लिए इसमें रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड और ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. इन सभी खूबियों के साथ AX5 एक ऐसा मॉडल बन गया है.
  • महिंद्रा ने इस वैरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती कर ग्राहकों के लिए इसे और भी अट्रैक्टिव बना दिया है. इस कटौती का फायदा यह है कि अब ग्राहक उसी बजट में या तो एक बेहतर ट्रिम चुन सकते हैं या फिर अपनी गाड़ी में एक्सेसरीज जोड़ सकते हैं. साथ ही, जो ग्राहक पहले दो मॉडल्स के बीच कंफ्यूज थे, उनके लिए अब AX5 एक स्मार्ट विकल्प बन गया है.

ये भी पढ़ें: Tata Nexon vs Maruti Brezza: कीमत, सेफ्टी और माइलेज के लिहाज से कौन-सी गाड़ी खरीदना बेहतर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI