Discount On Mahindra Electric Car: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6 की मार्केट में खूब डिमांड है. इन इलेक्ट्रिक कारों की सेल की महिंद्रा की टोटल गाड़ियों की सेल में करीब 7 फीसदी की हिस्सेदारी है. अब इन कारों के लॉन्च के एक साल होने पर महिंद्रा इन इलेक्ट्रिक कारों पर दमदार ऑफर लेकर आई है, जिससे XEV 9e और BE 6 की खरीद पर 1.55 लाख रुपये की बचत की जा सकती है.

Continues below advertisement

महिंद्रा ने पिछले साल नवंबर में इन गाड़ियों के बारे में ऐलान किया था और फरवरी में इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत का खुलासा किया. लेकिन अब उन्हीं 5,000 कस्टमर्स को डिस्काउंट दिया जाएगा, जो 20 दिसंबर तक इन गाड़ियों को खरीदेंगे और ये ऑफर केवल शुरुआती 5,000 लोगों के लिए होगा.

EV पर 1.55 लाख रुपये का डिस्काउंट

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों BE 6 और XEV 9e पर डिस्काउंट 20 दिसंबर तक ही मिल रहा है. महिंद्रा के डीलर्स 30,000 रुपये की एसेसरीज पर ऑफर दे रहे हैं. वहीं 25,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार पर 7.2 kW AC फास्ट चार्जर, जिसकी कॉस्ट 50,000 रुपये है, इससे 20,000 रुपये की फ्री पब्लिक चार्जिंग भी मिल रही है. ये सभी मिलकर 1.55 लाख रुपये का कंप्लीट डिस्काउंट देते हैं.

Continues below advertisement

महिंद्रा ईवी को टक्कर देती हैं ये कारें

महिंद्रा BE 6 की एक्स-शोरूम प्राइस 18.9 लाख रुपये से शुरू है. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 26.9 लाख रुपये तक जाती है. ये कार 59 kWh के बैटरी पैक के साथ 556 किलोमीटर और 79 kWh के बैटरी पैक के साथ 682 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) इस गाड़ी की सबसे बड़ी राइवल है.

महिंद्रा XEV 9e की एक्स-शोरूम कीमत 21.9 लाख रुपये से शुरू होकर 30.5 लाख रुपये तक जाती है. इस ईवी में लगे 59 kWh के बैटरी पैक से 542 किलोमीटर की रेंज और 79 kWh के बैटरी पैक से सिंगल चार्ज में 656 किलोमीटर की रेंज मिलती है. महिंद्रा XEV 9e की सबसे बड़ी राइवल टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) है.

यह भी पढ़ें

Hero ने लॉन्च किया Xtreme 160R 4V का नया एडिशन, क्रूज कंट्रोल समेत मिलते हैं कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI