Kawasaki Versys 1100 New Price: कावासाकी वर्सेस 1100 का नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. कावासाकी की ये बाइक 12.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ मार्केट में आई है. कंपनी ने इस बाइक की इंजन कैपेसिटी को पहले से कुछ बढ़ा दिया है. बाइक में अपडेट के बाद भी कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत में कटौती की है. कावासाकी वर्सेस 110 की कीमत इसके पिछले मॉडल की तुलना में एक लाख रुपये कम है.

Kawasaki का नया मॉडल

कावासाकी वर्सेस 110 के ग्लोबल मार्केट में तीन वेरिएंट शामिल हैं- बेस ट्रिम, S और SE ट्रिम्स. लेकिन भारत में इस बाइक केवल स्टैंडर्ड वर्जन ही आया है. इस टू-व्हीलर में लोगों के लिए कलर ऑप्शन भी नहीं है. ये बाइक मैटेलिक Diablo ब्लैक के साथ मैटेलिक मैटे ग्रेफीन स्टील ग्रे शेड में आई है. कावासाकी ने बाइक की इंजन कैपेसिटी बढ़ाने के अलावा इसके फीचर में कोई खास बदलाव नहीं किया है.

Kawasaki Versys 1100 की पावर

कावासाकी की इस नए मॉडल में 1099 cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर, DOHC इंजन लगा है. कावासाकी की इस बाइक की इंजन कैपेसिटी के बढ़ने से बाइक को मिलने वाली पावर में इजाफा हुआ है. इंजन से 9,000 rpm पर जो 118 bhp की पावर मिलती थी, वो अब 133 bhp की मिल रही है. बाइक में लगे इस इंजन से 7,600 rpm पर 112 Nm का टॉर्क भी जनरेट होता है. इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 6-स्पीड रिटर्न शिफ्ट ट्रांसमिशन भी जुड़ा है. इस बाइक में 21 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी का टैंक दिया है.

Kawasaki की बाइक के फीचर्स

कावासाकी की इस बाइक में सभी जगह एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी है. बाइक के हैंडलबार से जुड़ा हुआ USB टाइप-C सॉकेट लगा है. इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और ट्रिपल मोड ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर भी शामिल है.

यह भी पढ़ें

Tata Safari खरीदने के लिए हर महीने भरनी होगी कितनी EMI? जानिए कार लोन लेने का पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI