देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा 15 अगस्त, 2025 को अपने SUV पोर्टफोलियो में बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी इस दिन चार नई SUVs को पेश और लॉन्च करेगी, जिनमें इलेक्ट्रिक और इंजन (ICE) दोनों सेगमेंट शामिल होंगे. हाल के दिनों में महिंद्रा ने इन SUVs के वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिससे गाड़ियों के डिजाइन और फीचर्स को लेकर उत्साह बढ़ गया है.

लॉन्च होने वाली SUVs के नाम

  • महिंद्रा के टीजर के अनुसार, कल जिन चार SUVs को दिखाया जाएगा, उनके नाम- Vision SXT, Vision S, Vision T और Vision X. हैं. ये सभी या तो मौजूदा मॉडलों के नए वर्जन हैं या फिर नए प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं.

मौजूदा मॉडलों के अपग्रेडेड वर्जन

  • सूत्रों के मुताबिक, महिंद्रा Vision T को थार के इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में पेश करेगी, जो ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक बड़ा बदलाव होगा. वहीं, Vision S को स्कॉर्पियो के नए और ज्यादा एडवांस वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. Vision SXT को स्कॉर्पियो के पिकअप ट्रक वर्जन के रूप में उतारने की संभावना है, जबकि Vision X को एक बिल्कुल नई SUV के रूप में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.

नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होंगी

  • महिंद्रा की इन चारों नई SUVs को कंपनी के NU मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. यह प्लेटफॉर्म लचीलापन देता है, जिससे एक ही डिजाइन में इलेक्ट्रिक और इंजन, दोनों तरह के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लेटफॉर्म की जानकारी महिंद्रा ने कुछ समय पहले साझा की थी, और अब पहली बार इस पर बनी गाड़ियां सामने आएंगी.

EV और ICE दोनों तकनीक में होगी लॉन्च

  • टीजर्स में महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक और पारंपरिक दोनों तरह के LOGO दिखाए हैं, जिससे यह साफ है कि नई SUVs में EV और इंजन दोनों वर्जन उपलब्ध होंगे. हालांकि, इन गाड़ियों के फीचर्स, बैटरी रेंज और इंजन विकल्पों के बारे में पक्की जानकारी लॉन्च इवेंट के दौरान ही सामने आएगी.

उम्मीदें और बाजार पर असर

महिंद्रा पहले से ही थार, स्कॉर्पियो और XUV जैसे मॉडलों के साथ SUV सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखती है. इन नए लॉन्च से कंपनी की EV सेगमेंट में पकड़ मजबूत होगी, साथ ही ICE मार्केट में भी नए विकल्प मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें: हाई डिमांड के बाद भी बंद हुई Maruti Jimny की बुकिंग, ग्राहकों को लौटाया जा रहा पैसा, जानें क्या है वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI