जीएसटी में छूट के ऐलान के बाद कारों की कीमतें सस्ती होने जा रही हैं. देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने कह दिया है कि सरकार की ओर से कम किए गए टैक्स का सीधा लाभ हम अपने ग्राहकों को देंगे. ऐसे में महिंद्रा ने थार रॉक्स की कीमतों में छूट का ऐलान किया है.
केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से छोटी गाड़ियों पर 28 फीसदी से 18 फीसदी और बड़ी गाड़ियों पर 40 फीसदी जीएसटी लगाने की बात कही है. इसके साथ ही सेस को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. बड़ी बात यह है कि महिंद्रा ने इस छूट का लाभ अभी से ही ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है.
Mahindra Thar Roxx अब कितनी सस्ती मिलेगी?
Mahindra Thar Roxx के टॉप स्पैक वेरिएंट की खरीद पर ग्राहक अब अधिकतम 1.43 लाख रुपये का डिस्काउंट हासिल कर पाएंगे. इस गाड़ी पर पहले 48 फीसदी टैक्स लगता था, जिसे घटाकर अब 40 फीसदी कर दिया गया है.
थार ROXX के हर वैरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें Electronic Stability Control (ESC), 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) जैसे फीचर्स शामिल हैं.
थार रॉक्स SUV में लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (BLD) जैसी टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है.
इंजन ऑप्शन्स और परफॉर्मेंस
महिंद्रा थार रॉक्स में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिनमें पहला 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4x4 ड्राइव ऑप्शन में आता है, जबकि दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ RWD और 4x4 ड्राइव विकल्प (वैरिएंट के अनुसार) में उपलब्ध है; इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत और रास्तों की स्थिति के अनुसार बेहतर इंजन और ड्राइव सिस्टम चुनने की पूरी आजादी मिलती है.
यह भी पढ़ें:-
GST कट होने के बाद कितनी सस्ती हो जाएगी Honda Shine? जानिए नई कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI